महानरेगा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

NREGA-Amgnrega Cअजमेर। .महानरेगा योजनान्तर्गत सोमवार को जिला परिषद सभागार में अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल. आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गुगरवाल ने जिले में श्रमिक नियोजन बढाने एवं केटेगरी 4 के कार्य करवाने पर जोर दिया गया। जिले के प्रत्येक तकनीकी सहायक को ग्राम पंचायत वाईज कार्यवार विवरण तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया वही जिले के लेखा कार्मिकों को ईएफएमएस के माध्यम से होने वाले भुगतान को ग्राम सेवक द्वारा कैशबुक में इन्द्राज करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में श्रमिक नियोजन, वर्ष 2013-14 के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने, अपना खेत अपना काम योजना की प्रगति, सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया गया, वर्ष 2013-14 में किये गये व्यय राशि के उपयोगिता प्रमाण-पत्र के समायोजन, ग्राम पंचायतवार निविदा की स्थिति, ग्राम पंचायतवार वॉल पेन्टिंग की स्थिति एवं राज्य सरकार को लौटायी गयी राशि की समीक्षा की गयी। बैठक में शरद गेमावत अधीक्षण अभियंता सहित महानरेगा योजना में कार्यरत लेखाधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायकों ने भाग लिया।
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी महानरेगा
जिला परिषद, अजमेर

error: Content is protected !!