ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 10 विद्युत चौपालें

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 13 मई मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री डी. एन. जांगिड ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मु यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 13 मई को दुर्गावास, हरराजपुरा, राजियावास, अरांई, सुरसुरा, रामसर, बोराड़ा, रीको केकड़ी, देवलियाकंला तथा राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्र में लगेगी। चौपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।

उदयपुर वृत्त में लगेगी विद्युत चौपालें-
उदयपुर वृत्त में 13 मई मंगलवार को 22 स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
प्रावैधिक सहायक-अधीक्षण अभियंता(उ.वृ.) ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 13 मई को चौराई, कनबई, सेमारी, झल्लारा, खरका, वल्लभनगर, जगत, हीता, जसवंत गढ़, गोहाना, अ बेरी, गारीयावास, मादड़ी रोड़ न. 5, ट्रांसपोर्ट नगर, शक्ति नगर, पंकज एग्रो, सनवाड़, टी.डी., सिसारमा, चित्रकूट नगर, स्टेट मोटर गैराज के सामने के तथा गुलाब नगर के 33 केवी सबस्टेशनों पर लगेगी।

error: Content is protected !!