सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ 23 मई को

prathvi raj chouchan smarakअजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 848वीं जयन्ती समारोह के अन्तर्गत शुक्रवार 23 मई 2014 को प्रातः 06 बजे पटेल मैदान से आरम्भ होने वाली सम्राट पृथ्वीराज मैराथन दौड़ का शुभारंभ राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, अजमेर महानगर संघचालक सुनील जैन, अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण की विधायका श्रीमती अनिता भदेल एवं सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर द्वितीय के पुलिस उप महानिरिक्षक श्री एमएस शेखावत हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। दौड़ के प्रभारी विनीत लोहिया ने बताया कि इस दौड़ में लगभग 5 हजार धावक-धाविकाएं भाग लेगें। जो अग्रसेन चौराहा, पावर हाऊस, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, चूड़ी बाजारा, गांधी भवन, कचहरी रोड़, इण्डिया मोटर सर्किल चौराहा, सूचना केन्द्र होते हुए पटेल मैदान के चन्द्रवदाई गेट से अन्दर आकर सम्पन्न होगी। दौड़ के दौरान पूरे मार्ग पर विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा धावक धाविकाओं का स्वागत किया जायेगा व दौड़ अन्त में सभी को आयोजन समिति की ओर से प्रमाण-पत्र व अजमेर डेयरी की ओर से फ्लेवरड मिल्क वितरीत किया जायगा। मार्ग में धावकों की सुरक्षा हेतु यातायात पुलिस का व्यापक प्रबंध रहेगा व एम्बुलेन्स भी साथ चलेंगी। पूरे मार्ग में पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की बैठक सांय 06 बजे डाक बंगले में औंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें 25 मई को पृथ्वीराज स्मारक तारागढ, अजमेर पर होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों तथा कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया गया। समारोह के संयोजक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि 24 मई को इसी क्रम प्रातः 8ः30 बजे पटेल मैदान में पृथ्वीराज चौहान तीरंदाजी प्रतियोगिता तथा सांयकाल 4ः30 बजे राजकीय संग्रहालय, नया बाजार में सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा मुख्य समारोह स्थल पर इसी क्रम में 25 मई को सांय 5 बजे पृथ्वीराज वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन दोनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
error: Content is protected !!