विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को विद्युत बंद रहेगी

generic viagra cheap

beawar samacharब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत लाईनों को आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत हेतु मंगलवार को 11 के.वी. छावनी फीडर क्षेत्रा से प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे के दरम्यान विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। निगम के सीएसडी -प्रथम के कनिष्ठ अभियन्ता आशीष खण्डेलवाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रा में छावनी, ज्ञानचन्द सिंघल नगर, मोतीपुरा बाड़िया, नवरंग नगर, सिटी थाना, अजमेरी गेट, गोपाल जी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, डिग्गी मौहल्ला, नरसिंह गली, छीपा मौहल्ला, सूरजपोल गेट अन्दर व बाहर तथा अन्य संबंधित क्षेत्रा शामिल हैं। –00–

एसडीओ ने ली सैक्टर अधिकारियों की बैठक
सैक्टर अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रोंा में निरीक्षण एवं लोगों से सम्पर्क कर जानेंगे समस्याएं
ब्यावर। जिला कलेक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने ब्यावर तसील क्षेत्रान्तर्गत तैनात किये गए सैक्टर अधिकारियों की सोमवार को बैठक ली । राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण तबके की समस्याओं के निराकरण के प्रयोजन से सैक्टर अधिकारी गांवों में सम्पर्क कर समस्याएं सुनकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करेंगे एवं विभिन्न विभागों का निरीक्षणों का निरीक्षण करेेंगे। संबंधित पंचायत में कार्यरत ग्रामसेवक आदि इस कार्यवाही को अंज़ाम देने में सैक्टर अधिकारी को सहयोग प्रदान करेंगे।
एसडीओ ने कहा कि सैक्टर अधिकारी उन्हें सौंपी गई संबंधित पंचायत क्षेत्रांतर्गत 29 मई से प्रति दिन प्रातः 7से 10 बजे तक तथा सायं 6 से 7 बजे तक गांवों में जाकर लोगों से सम्पर्क कर समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान सैक्टर अधिकारी गांव में सम्पर्क करते वक्त पेयजल, स्वास्थ्य, मिड-डे-मील, पेंशन, ग्रामीण आवास योजना, पेंशन, सहित विभिन्न कल्याणकारी विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दंेगे, तदनुरूप आवश्यक निरीक्षण कर ग्रामीणों से शिकायतें / आवेदन पत्रा एकत्रा करेंगे।
एसडीओ ने बताया कि सम्पर्क समाधान शिविर आयोजन से पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा ब्यावर तहसील क्षेत्रा की 35 ग्राम पंचायतों में 12 सैक्टर अधिकारी लगाए गए हैं। हरेक सैक्टर अधिकारी को तीन ग्राम पंचायतें सुपुर्द की हैं। सैक्टर अधिकारियों को उनकी सुविधार्थ प्रशासन की ओरसे एक-एक कैमरा भी सुलभ कराया जाएगा।
बैठक में सैक्टर अधिकारी के रूपमें बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, सहा0जलसंसाधन ओ0पी0मिश्रा, सहा0अभियंता पीएचईडी मुकेश महावर, सहा0अभियंता विद्युत के0सी0मीणा, सब रजिस्ट्रार( सहकारिता) घीसालाल, वन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, उद्योग अधिकारी एस0सी0 खींचा सहित अन्य सैक्टर अधिकारी उपस्थित हुए।

आरटीई अधिनियम के तहत द्वितीय किश्त भुगतानार्थ निजी विद्यालय ऑनलाईन बिल 15 जून तक बीईईओ को भिजवाएंगे
ब्यावर। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जवाजा ने अधीनस्थ समस्त निजी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि आरटीई एक्ट के तहत सत्रा 2013-14 में ज़ारी द्वितीय किश्त के पुनर्भरण भुगतान हेतु 15 जून तक ऑन लाईन क्लेम बिल जनरेट कर उसकी हार्डकॉपी बीईईओ जवाजा कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
उक्त जानकारी एडीशनल बीईईओ राजकुमार कोठोत्या ने दी । उन्होंने बताया कि इसके साथही संबंधित निजी शिक्षण संस्थान सितम्बर 14 के बाद जिन बालकों का नाम पृथक हो गया है, उनके नाम की सूचना बीईईओ कार्यालय को आवश्यक रूपसे अवगत करवाएंगे, यदि शून्य सूचना हों तो शून्य की भी सूचना आवश्यमेव भिजवाएंगे।

शहीद परिजनों को दिया शहादत सम्मान प्रमाण पत्रा
रविवार को आशापुरा माता मंदिर परिसर ब्यावर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 848 वीं जयन्ती समारोह एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद का पूर्व सैनिक सम्मेलन हर्षाेल्लासपूर्वक आयोजित किये गए। जिनकी अध्यक्षता कर्नल मेहश गांधी एवं कर्नल देवी सिंह चौहान द्वारा की गई।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान ब्यावर के पदाधिकारी कैप्टन रामेश्वर प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद के अनुसार ब्यावर में इस मौके पर संस्थान के तत्वावधान में हुए पूर्व सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकांे एवं उनके परिवारों ने भाग लिया। सम्मेलन में भारत चीन युद्ध 1962 में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को भारत रत्न एवं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा भेजे गए शहादत का सम्मान प्रमाणपत्रा कर्नल महेश गांधी द्वारा प्रदान किये गए। कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इनमें स्व0 गजर लादूराम की पत्नी श्रीमती गंगा देवी को, स्व0 सैपर देवा राम की पत्नी श्रीमती शान्ति देवी को , स्व0 हवलदार कालू सिंह की पत्नी श्रीमती राम प्यारी को एवं स्व0 पाईनियिर रूपसिंह के भ्राता मोहन सिंह को सम्मेलन दौरान शहादत सम्मान प्रमाण पत्रा प्रदान किया तथा उक्त शहीदों की शहादत को देशकी नई पीढी केलिए प्रेरणादायी करार दिया गया।

error: Content is protected !!