महानरेगा में 2 लाख तक के हो सकेंगे व्यक्तिगत श्रेणी के कार्य

26-5-2014 (1)अजमेर। महानरेगा योजना में होने वाले व्यक्तिगत श्रेणी के कार्यो की वित्तिय सीमा राज्य सरकार ने अब 1 लाख 60 हजार से बढ़ाकर दो लाख कर दी है। महानरेगा योजना में व्यक्तिगत लाभ के कार्य कराने वाले किसानों एवं ग्रामीणों को चालिस हजार का फायदा मिलेगा। आगामी मानसून से पहले महानरेगा योजना में ग्राम पंचायतों के दस-दस सरकारी भवनों में सघन वृक्षारोपण करने के लिए 10 जून तक कार्ययोजना तैयार करने हेतु सोमवार को जिला परिषद में अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल. आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला में निर्देश जारी किये है।
कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गुगरवाल द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय के दस-दस सरकारी भवन जिनके चारदिवारी हो रखी हो, ऐसे सरकारी भवनों में महानरेगा योजनान्तर्गत वृक्षारोपण कराने के लिए आठो पंचायत समितियों को 10 जून तक कार्ययोजना तैयार कर जिला परिषद में भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रो की आधारभूत सुविधाओं का इन्द्राज एमआईएस में करने, श्रमिको के बकाया भुगतान शिघ्रता से कराने, कृषि विभाग एवं वन विभाग द्वारा महानरेगा योजना में कन्वरजेंस के माध्यम से सहयोग लेते हुए कार्ययोजना तैयार करने हेतु नरेगा सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया गया। जिले की सभी 276 ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन बढ़ाने के लिए मांग के आधार पर तत्काल मस्टररोल जारी करने हेतु निर्देश जारी किये गए। केटेगरी 4 के व्यक्तिगत कार्यो में पूर्व निर्धारित सीमा 1 लाख 60 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रूपये तक के कार्य करवाने का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यशाला में अश्विनी कुमार खिड़िया मुख्य लेखाधिकारी, शरद गेमावत अधीक्षण अभियंता, सहित महानरेगा योजना में कार्यरत लेखाधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया।
-विकास जादम
जिला समन्वयक आईईसी महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770,
9530300419

error: Content is protected !!