‘‘राष्ट्रवाद एवं स्वतंत्रता के प्रेरक महाराणा प्रताप’’

maharana_pratapअजमेर। राष्ट्रवाद के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयन्ति, महाराणा प्रताप स्मारक, पुष्कर घाटी में समारोह पूर्वक मनायी गयी। महाराणा के चित्र पर माल्यार्पण एवं अजमेर के गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि के पश्चात् संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में श्री वासुदेव देवनानी, श्री सुनील दत्त जैन, श्री मधुर मोहन रंगा, श्री धर्मेश जैन, श्री महेन्द्र विक्रम सिंह एवं डॅा. नवल किशोर उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र के विभिन्न प्रसंगों का विस्तृत विवरण दिया एवं प्रताप को भारतीय राष्ट्रवाद एवं स्वतंत्रता संघर्ष का प्रेरणा स्तम्भ बताया। संगोष्ठी का संचालन डाॅ. नवल किशोर उपाध्याय, अध्यक्ष, इतिहास संकलन समिति, अजमेर ने किया।
संगोष्ठी में अजमेर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के सम्ंा्रान्त नागरिक उपस्थित थे। श्री रासासिंह रावत, श्री कंवल प्रकाश, श्री नवीन सोगानी, श्री तुलसी सोनी, श्री महेन्द्र तीर्थानी, श्री तानसिंह शेखावत एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
विधायक श्री देवनानी ने एवं सभी मंचस्थ गणमान्य नागरिकों ने महाराणा प्रताप स्मारक को आगामी वर्ष तक पूर्णतः विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया। स्मारक स्थल पर्यटन दृष्टि से सर्वथा उपयुक्त स्थल बताया गया।
error: Content is protected !!