सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं का होगा सघन पर्यवेक्षण

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर ने अजमेर नगर निगम क्षेत्र में प्रभावी साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लावारिस पशुओं की रोकथाम सहित अन्य व्यवस्थाओं के सघन पर्यवेक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं इसके लिए प्रभारी व नोडल अधिकारी के नियुक्ति आदेशों में आंशिक संशोधित किया गया है।
जिला कलक्टर श्री देथा ने बताया कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर गम्भीर है। इन निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा 28 मई से सघन पर्यवेक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। पर्यवेक्षण के दौरान अजमेर नगर निगम क्षेत्र में सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लावारिस पशुओं की रोकथाम, सार्वजनिक सम्पति विरूपण की रोकथाम, विद्युत, पेयजल, राशनकार्ड एवं पेंशन आदि की व्यवस्थाएं जांची जा रही है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव समस्त कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी हैं। समस्त शहर को नौ सर्किल में बांटकर अधिकारियों को नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व में जारी इन आदेशों में संशोधन किया गया है।
नोडल अधिकारियों की सूची

क्र.स.
नाम अधिकारी
पद
मोबाईल न0
सर्किल न0
सफाई का निरीक्षक का नाम
मोबाईल न0
1
श्री एन.के. गुप्ता
भूमि अवाप्ति अधिकारी एडीए अजमेर
8233788090
01
श्री मनीष शर्मा
9001292183
2
श्री नारायण लाल मीणा
आयुक्त नगर निगम
9001292113
02
श्री राम भावनानी
9001292182
3
श्री जेड.बी. मिर्जा
उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अजमेर
9414082219
03
श्री रूपाराम चौधरी
9001292182
4
श्री गिरीश बच्चानी
उपायुक्त देवस्थान विभाग
9929097890
04
श्री कैलाश मुण्डेल
9001292189
5
श्री तेजमल चौधरी
सहायक भूप्रबंध अधिकारी
9928169896
05
श्री किशनलाल डांगोरिया
9001292186
6
श्रीमती सीमा शर्मा
उप निदेशक स्वायत्त शासन विभाग
9414006828
06
श्री सीताराम जोशी
9001292185
7
श्री कृष्णावतार त्रिवेदी
विशेषाधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण
9828011804
07
श्री शिवपाल गुर्जर
9001292184
8
श्री वेदप्रकाश गोयल
तहसीलदार, राजस्थान राजस्व प्रशिक्षण संस्थान
9460874146
08
श्री लक्ष्मीनारायण गुरावा
9001292188
9
श्रीमती पुष्पा पंवार
एसीएम अजमेर
9414464201
09
श्री पन्नालाल ढंजा
9001292181

error: Content is protected !!