श्रीराम जानकी लक्ष्मणजी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

श्री विष्णु महायज्ञ का भी हुआ मंगल समापन
vidisha samachar 02विदिषा / विदिशा से मात्र 9 कि.मी. दूर अवस्थित रायसेन जिले के ग्राम सनखेड़ी स्थित श्री सीताराम मंदिर में श्रीराम जानकी लक्ष्मणजी की प्राण-प्रतिष्ठा सहित पंच-कुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का विधिवत दिव्य-भव्य समापन हुआ। समापन दिवस की पूर्व संध्या में विदिशा की जानी-मानी नन्ही भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने अपने मधुर भजनों की मार्मिक प्रस्तुति से श्रोताओं को अभिभूत और मंत्र मुग्ध कर दिया।
यह यज्ञ श्री दक्षिण काली मंदिर नीलधारा हरिद्वार उत्तराखण्ड तथा श्री पंच अग्नि अखाड़ा केन्द्र काशी उ.प्र. के महामण्डलेश्वर आचार्य कैलाशचन्द्र ब्रह्मचारीजी महाराज के मार्गदर्शन में काक्षी के ही सर्वेशानंद ब्रह्मचारीजी महाराज यज्ञकर्ता ने संपन्न कराया। काशी तथा हरिद्वार में प्रतिष्ठित यज्ञाचार्य पं. पवन मिश्र शास्त्रीजी ने महायज्ञ में यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन किया। विदिशा के प्रख्यात भागवताचार्य पं. पीलेश शास्त्री ने समूची यज्ञावधि में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया। सनखेड़ी के श्रीराम मंदिर के पुजारी पं. कोमल प्रसाद तथा ज्योतिषाचार्य पं. गयाप्रसाद नायक ने इस विराट अनुष्ठान को सफल बनाने में सतत सक्रिय सहयोग किया। यज्ञ संचालक का दायित्व श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा केन्द्र काशी के ग्राम मानपुर आश्रम जिला रायसेन निवासी महंत रविपुरी, ललितपुर के पंडित मुरारीलाल विधुआ ने निभाया।
इस विशाल आध्यात्मिक आयोजन में सनखेड़ी के साथ महुआखेड़ा, देवलखेड़ा, हिम्मतगढ़, झिरनियां, विशनखेड़ा, कृष्णाखेड़ा, आलमखेड़ा, वैजाखेड़ा, मेहगाँव, धनियाँखेड़ी, सालेरा, चाँदना, मोनियांखेड़ी, कतारिया, परवरिया, कोटरा, मुंगावली, गिरवर, आमा, रासयेन, सुण्ड, पथरई, धोवाखेड़ी, मर्दानपुर, सोंठिया, बिजोली, खण्डेरा, डाबर, विशनखेड़ी, खेजड़ा, कांठ, सेमरा, नरवर, टिकोदा, सेमरा, अरवरिया, वेरखेड़ी, खामखेड़ा, गंगरबाड़ा, लोथाखेड़ी, बल्लाखेड़ी, देहलाखेड़ी, काछीखेड़ा, सुगनाखेड़ी, बेरखेड़ी, सरचम्पा, बर्रो, सलैया, करैया, वामनखेड़ा, दोहा मेंगरा, कागपुर तथा विदिशा ग्रामों के ग्रामवासियों ने तन-मन-धन, मनसा-वाचा-कर्मणा हर संभव सहयोग किया। समापन अवसर पर प्रसादी वितरण के साथ भण्डारा भी हुआ।

error: Content is protected !!