जॉली ने दिये टिप्स, थियेटर देता है प्रभावी अभिनेता

1अजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम व इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान इण्डोर स्टेडियम पार्क में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप (युवा अभिनय कार्यशाला)‘ में आज 11 जून बुधवार को विशेष सत्र हुआ। इसमें हाल ही में निर्मित फिल्म ‘रीयल चैम्पियन‘ के निर्माता व अभिनेता विनोद जॉली ने युवा प्रतिभागियों को अभिनय के टिप्स देते हुए बताया कि अच्छा अभिनेता वही बन सकता है जो अपनी प्रतिभा और सीमा को पहचानकर आगे बढ़े। फिल्म में कलाकार की आँाखों स्वर विन्यास और भाव भंगिमाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। थियेटर में काम करने वाले कलाकारों के लिए फिल्म में जगह बनाना आसान होता है। उन्होंने अपनी अगली राजस्थानी फिल्म ‘दबंग दरोगा‘ में इस कार्यशाला में प्रशिक्षित युवाओं को अवसर देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर स्टेज व टीवी की एंकर व अनुभवी थियेटर कलाकार माधवी स्टीफन ने प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए उन्हें पूरी लगन और साधना के साध अभिनय कला सीखने की प्रेरणा दी। माधवी ने कहा कि थियेटर फिल्म से अधिक महत्वपूर्ण विधा है क्योंकि इसमें दर्शकों की प्रतिक्रिया तुरंत मिलती है। वर्कशॉप निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने विविध थियेटर गेम्स के द्वारा अपने आस-पास के चरित्रों के अभिनय का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर संदीप पाण्डे, कृष्णगोपाल पाराशर व सहसंयोजक डॉ. पूनम पाण्डे आदि भी उपस्थित थे।

उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
9829482601

error: Content is protected !!