विष्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ

kala ankurकला अंकुर अकादमी में विष्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ । प्रषासक रवि शर्मा ने बताया कि इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह कलाकार नहीं भी हो, अपने संगीत के शौक को पूरा करने का अवसर दिया जाता है । प्राचार्य एस.एन.माथुर ने बताया कि विष्व संगीत दिवस का आरम्भ विष्व विख्यात वॉयलिन वादक यहरी मेन्युहिन की पहल पर सन् 1975 में हुआ उनका विचार था कि संगीत लोगों और सभ्यताओं में मैत्री और सौहार्द्र बढ़ाने के संयुक्त राष्ट्र के उद्धेष्यों को प्राप्त करने के लिए उपयोगी हो सकता है । छात्र-छात्राओं ने गीत गाकर अपनी इच्छा पूरी की । कार्यक्रम का संचालन लता शर्मा व नीतू पंवार ने किया ।
-विवेक मोदी
मैनेजर, कला अंकुर संस्थान

error: Content is protected !!