जोग संजोग विमोचन प्रतिभा सम्मान सम्पन्न

समाज के विकास के लिऐ एकता व सकारात्मक सोच पर दिया जोर :- राठौड़

मदन लाल राठौड़
मदन लाल राठौड़

अजमेर। श्री तेली साहू युवा विकास समिति अजमेर द्वारा पुस्तक
जोग-संजोग,मेघावी प्रतिभा सम्मान और विधायक सम्मान समारोह जवाहर रंगमंच
पर आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर सुमेरपुर पाली विधायक मदन लाल
राठौड़, अजमेर विधायिका श्रीमति अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी और पुष्कर
विधायक सुरेश रावत की उपस्थिति में समाज के 91 प्रतिभावान मेंघावी बच्चों
का सम्मान किया गया। पुस्तिका जोग-संजोग का विमोचन विधायक मदन राठौड़ व
सुरेश रावत के कर कमलो सेें किया गया विमोचन के अवसर पर समाज के
प्रतिष्ठित उधोगपति सोहनलाल पंचैली, गोविन्द सिंह मावर पीसागंन,, हरीराम
आसरवा बाबूलाल बातरा, जगदीश प्रसाद सुजोडिया, अशोक दोबडिया,जगदीश प्रसाद
हाड़ा व ताराचन्द गेरोटिया सहित कई गणमान्य समाज बन्धु मंच पर उपस्थित
थे। समारोह मे विधायक मदन राठौड़ व सुरेश रावत द्वारा प्रतिभावान मेघावी
छात्र-छात्राओं व समाज के भामाशाओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह व
प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ विधायक
देवनानी ने कहा कि समिति द्वारा किये जा रहे मेघावी छात्र सम्मान के कारण
शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उत्साहवर्धन से समाज विकास की ओर अग्रसर
होने का मौका मिलता हैं और सामाजिक कुरूतियों पर अंकुश लगेगा। विधायक
अनिता भदेल ने कहा की साहू समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम
से समाज में शिक्षा के साथ-साथ भामाशाहों का सम्मान के माध्यम से विकास
और समाज को एक सुत्र में बाधने की एक अनुठी पहल है इस प्रकार के आयोजनों
से निश्चित रूप से समाज नई दिशा की ओर बढेगा। वहीं विधायक सुरेश रावत ने
कहा की समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन से समाज मंे सकारात्मक विचारों
से एक-दुसरें को रूबरू होने का मौका मिलता है जहा सवार्गिण विकास के नये
आयामों की पहल होती है। मुख्य अतिथि मदन लाल राठौड़ ने अपने संबोधन मंे
समाज में फैली व्यापक कुरूतियों पर कटाक्ष करते हुऐ कहा कि समिति द्वारा
समाज को एक सुत्र में पिरोने की पहल पर समिति पदाधिकारियो साधुवाद देते
हुए कहा की इसी प्रकार के कार्य समाज के हर एक क्षेत्र में होते है तो वो
समाज बहुत जल्द नये आयामांे को प्राप्त कर लेता है साथ ही साहू समाज को
एक सूत्र में पिरोने के लिये ऐसे  जिला स्तर से राष्ट्र स्तर तक ऐसे
कार्यक्रमों का आयोजन की गौरव की बात है यदि इस तरह के आयोजनो से समाज मे
शिक्षा का व्यापक विस्तार, सशक्तिकरण के साथ साथ एक दूसरे के विचारो से
अवगत होने को मौका मिलता है। जो कि सामाजिक सोच और रिश्तो को मजबूती
प्रदान करता है। पाश्चात सभ्यता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें भारत की
सस्कृति व संस्कारों के अनुरूप चलकर सम्रग सामाजिक विकास करना होगा और
प्रदेश स्तर पर सामाजिक कुरूतियों पर रोकथाम हेतु युवा वर्ग के साथ मुहिम
चलाने की अवश्यकता है।अपनी सोच को विस्तृत करके सभी प्रान्तो मे रह रहे
तेली समाज समाज बन्धुओ को जोड कर सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक मे नये
मुकाम पाने के सदैव प्रयासरत व जागरूक रहने का आव्हान किया। जिसके लिऐ हर
सम्भव भामाशाह और जागरूक वर्ग को आगे आकर अपना अहम योगदान देने के लिऐ
ऐसे आयोजनो पर जोर दिया। क्योकि तेली समाज सरकार और समाज दोनो की दृष्टि
मे पिछडा हुआ हैं जिसके लिऐ सबको मिलकर कार्य करने होगें तभी हमे नई दिशा
और दशा मिलेगी। स्वजातिय विधायक राठौड और अजमेर तेली समाज द्वारा समिति
अध्यक्ष जयकरण साहू को अपे कार्यकाल मे किऐ गऐ उत्कृष्ट कार्यों हेतु
प्रशंसा करते हुए सम्मान स्वरूप साफा ,अभिन्दन पत्र और स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया और भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमो में योगदान
की सराहना की। अन्त में समिति अध्यक्ष द्वारा आभार व धन्यवाद देते हुऐ
कहा कि समाज सेवा काटो का ताज है लेकिन समाज के विकास के लिऐ इस प्रकार
के ताज पहना मेरे लिऐ सौभाग्य की बात थी।अपने कार्यकाल मे किऐ कार्यो की
उपलब्धि पर समिति के पदाधिकारी व कार्यक्रताओं के योगदान व समाज के
भामाशाहो का आभार व्यक्त किया। समारोह में अहम योगदान देने वाले सभी
गणमान्यों को मतभेद वे मनभेद को दरकिनार करते हुए सकारात्मक सोच के साथ
विकास में सदैव प्रयासरत रहते हुए अपनी भूमिका निर्वहन करना एक महायज्ञ
के समान है।कार्यक्रम मेअहम योगदान व सेवाऐ देने वाले गोविन्द सिह
राठौड़, हेमराज हाडा, गोपाल गोटेवाला, ताराचन्द, धनराज, सत्यनारायण,
जयप्रकाश धावा, अनिलबंटी साहू ,किशन झालीवाल, पवन रेगा, प्रकाश दया, छोटे
लाल, गुलाब चन्द सहित अनेक स्वजातिय बन्धुओ का सम्मान किया।
-जयकरण साहू
9414363555

error: Content is protected !!