आंगनबाड़ी केन्द्र पर हर माह आयोजित हो किषोरी बालिका बैठक

आरोग्य प्लस परियोजना कर रही है पहल
meeting photo-शंकर खारोल- सूरजपुरा। समीपस्थ ग्राम बिडला एवं स्यार में आंगनबाड़ी केन्द्र पर गुरूवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें केन्द्र पर हर माह किषोरी बालिका बैठक आयोजित करने पर जोर दिया गया। बैठक में आरोग्य प्लस परियोजना अंराई से ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने संदर्भ प्रदान करते हुए बताया कि किषोरी बैठक से किषोरियो की षारीरिक एवं मानसिक परेषानियो को समझने में आसानी रहेगी ताकि समय रहते उनकी समस्याओ का समाधान किया जा सके। आ.बा. केन्द्र पर उनका जुड़ाव बढाकर पोषण एवं आयरन की कमी को दूर किया जा सके। इसके अलावा केषावत ने समिति की कार्य प्रणाली एवं समिति की भुमिका भी स्पष्ट की। समिति में नये सदस्यो के रूप में समाजसेवी लोगो को खासकर महिलाओ को षामिल करने का सुझाव दिया। टीकाकरण को बढावा देने एवं इस दिवस को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए सरल तरीके भी बताये गये। टीकाकरण के लिए आई महिलाओ को गर्भावस्था एवं षिषु देखभाल करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। समिति की बैठक में ग्राम बिडला में वंचितो का टीकाकरण करवाने एवं मच्छरो की रोकथाम करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह ग्राम स्यार में आं.बा.केन्द्र पर टीकाकरण के लिए आने वाली महिलाओ को गर्मी से परेषानी की वजह से टेबल फेन खरीदने का प्रस्ताव लिया गया। स्यार सरपंच घीसालाल धाकड़ ने आंगनबाडी केन्द्र पर महिलाओ ,बच्चो व किषोरियो का जुड़ाव बढाने के लिए अपेक्षित सहयोग करने का आष्वासन दिया। केन्द्र की टीम ने टीकाकरण दिवस को प्रभावी एवं केन्द्र सेवा लेने वालो का जुडाव बढाने का आष्वास दिया। बैठक के अंत में समिति सदस्यो को हिगांेनिया स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले रिफ्रेषर प्रषिक्षण में षामिल होने का अनुरोध किया। ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिए गये निर्णय का आरोग्य प्लस परियोजना फॉलो-अप करती रहेगी।

error: Content is protected !!