अनिता भदेल ने कटौति प्रस्तावों द्वारा सदन में मांग रखी

अनिता भदेल
अनिता भदेल

अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा मांग संख्या 26 चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य सफाई और मांग संख्या 32 नागरीक आपूर्ति पर निम्नांकित कटौति प्रस्तावों द्वारा सदन में मांग रखी गई :-

1. अजमेर मेडीकल कॉलेज में सुपर स्पेषियलिटी विंग स्थापित किये जाने की आवष्यकता पर
2. अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में गुर्दा रोग से पीडित रोगियों के उपचार हेतु डायलेसीस की सुविधा प्रदान करने के लिए आवष्यक चिकित्सकों के पदों का सुजन कर पदस्थापन किये जाने की आवयकता पर
3. अजमेर शहर में स्थित आदर्ष नगर सैटेलाईट चिकित्सालय में व्याप्त अराजकताओं को दूर करने तथा रिक्त एवं नये पद सृजित कर भरने की आवष्यकता पर
4. अजमेर शहर में चन्द्रबरदायी क्षेत्र में नया सिटी चिकित्सालय की स्वीकृति प्रदान करने तथा गढी मालीयान चिकित्सालय हेतु आवष्यक चिकित्सकों के पदों का सृजन कर भरने की आवष्यकता पर
5. सम्पूर्ण प्रदेष में अनुदानित केरोसिन की काला बाजारी एवं डायवर्जन को रोकन के लिए अनुदानित केरोसिन की अनुदान राषि को उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे ही हस्तान्तरित किये जाने की आवष्यकता पर
6. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण की जा रही खाद्य एवं अन्य पी.डी.एस. सामग्री को लक्षित व्यक्ति अथवा समूह तक पहुंच सुनिष्चित करने तथा डायवर्जन को रोकने बाबत छत्तीसगढ पेटर्न को अपनाये जाने की आवष्यकता पर
7. अजमेर शहर के राषन उपभोक्ताओं से विभाग को नये राषन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त भी निष्चित समयावधि में नये राषनकार्ड उपलब्ध नहीं कराये जाने से उत्पन्न स्थिति पर
8. प्रदेष में नये कम्प्यूटराईज एवं डिजीटलाईज्ड राषन कार्डो में त्रुटियों की भरमार होने से लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों को हो रही भारी परेषानी से उत्पन्न स्थिति पर
9. प्रदेष में गैस एजेन्सियों द्वारा नये गैस कनेक्षन जारी करने पर निर्धारित प्रतिभूति राषि से अतिरिक्त कोई वस्तु जेसे हाटप्लेट, प्रेषर कूकर, चाय, चावल, चीनी, दाल, माचिस, साबुन, गैस चूल्हा इत्यादि लेने को मजबूर करने से उत्पन्न स्थिति पर
 संदर्भ:- राजस्थान विधानसभा की कार्यसूची दिनांक 23.07.2014 मांग संख्या 26 चिकित्सा के पृष्ठ संख्या 2 एवम् मांग संख्या 32 नागरिक आपूर्ति के पृष्ठ संख्या 2 पर
error: Content is protected !!