नया बस डिपो आगार स्वीकृत करने पर दिया जोर

विधायक चौधरी ने क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु विधानसभा में उठायी आवाज

भागीरथ चौधरी
भागीरथ चौधरी

मदनगंज-किशनगढ़। विधानसभा बजट सत्र में शुक्रवार को विधायक भागीरथ चौधरी ने किशनगढ उपखण्ड से सम्बन्धित कई जनसमस्याओं को सदन में उठाकर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए उन पर शीघ्र निवारण करने की मांग की। विधायक चौधरी ने परिवहन क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए किशनगढ के लिये एक नया बस डिपों आगार बणी ढणी के नाम पर स्वीकृत करने, जयपुर अजमेर मार्ग की सभी आगार की बसो को किशनगढ शहर के मध्य से गुजरने हेतु निश्चित ठहराव करने, रात्रिकालीन बसों में किशनगढ की सवारियां लेने हेतु आवश्यक अधिकारीयो को निर्देशित करने सम्बन्धी जन समस्याऐं सदन के समक्ष रखकर शीघ्र निवारण की मांग की। स्वास्थ्य सम्बन्धि समस्याओं के बारे में बतााते हुए हाऊसिंग बोर्ड स्थित मातृ शिशु कल्याण केन्द्र को सिटी डिस्पेन्सरी में क्रमोन्नत करने , विद्युत आपूर्ति हेतु नवीन 33 केवी सब स्टेशन कृष्णापुरी जयपुर रोड पर एवं गांधी नगर में स्थापित करने की स्वीकृति इसी वित्तिय वर्ष में करवाने की मांग रखी। किशनगढ नगरपरिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर आ रही परेशानी के मध्यनजर विधायक भागीरथ चौधरी ने नवीन सफाई कर्मचारियों की भर्ती की प्रस्तावित योजना व किशनगढ में अजमेर प्राधिकरण का नवीन जोन कार्यालय स्थापित करने की ओर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया। तहसील मुख्यालय अराई के अधीनस्थ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के पेन्शनरों को वितरीत की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पेन्शन के सुव्यवस्थित वितरण की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पेन्शन के सुव्यवस्थित वितरण एवं आस पास के राजकीय कार्यालयों में वेतन आदि के बिलों को पारित करने हेतु नवीन उपकोषागार कार्यालय अराई में खोलने एवं किशनगढ स्थित सिवरेज योजना को शीघ्र पूर्ण करने हेतु पर्याप्त वित्तीय प्रावधानों की स्वीकृती एव उपखण्ड मुख्यालय पर नवीन वृद्व आश्रम खोलने व किशनगढके नया शहर व अराई में नवीन संस्कृत विद्यालय खोलने एव क्षेत्र के सभी विद्यालयों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नवीन आगंबाडी केन्द्र खोलने व अजमेर सभाग मुख्यालय पर नवीन स्टेट मोटर गैराज कार्यालय खोलने की मांग भी पुरजोर तरीके से की।
Rajkumar Sharma

error: Content is protected !!