सिन्धु दर्षन तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सहयोग राषि में संषोधन की मांग

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी
अजमेर। सिन्धु दर्षन यात्रा-2015 लेह लद्धाख में कर चुके सिन्धु दर्षन तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सहयोग राषि के लिए संषोधन की मांग हेतु राजस्थान सरकार के माननीय देवस्थान एवं गौपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी से मिलकर ज्ञापन दिया गया।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि प्रदेष उपाध्यक्ष सुरेष कटारिया के नेतृत्व में षिष्टमण्डल माननीय मंत्री से मिलकर अवगत कराया कि सभा ने राज्य सरकार द्वारा जारी आदेष के लिये आभार प्रकट करते हुये मांग की कि आम तीर्थयात्री को भी लाभ मिल सके। सभा ने मांग की है कि तीर्थयात्रियों की संख्या 200 सीमा को समाप्त किया जाये, आवदेक 60 वर्ष से कम को भी सम्मिलित किया जाये, पूर्व आदेष के क्रम 9 में आयकरदाता व क्रम 10 में सेवानिवृत कर्मचारी को भी संषोधन कर सभी को तीर्थयात्रा का लाभ दिलावे। माननीय मंत्री जी ने पत्र पर विचार कर षीघ्र कार्यवाही का आष्वासन दिया गया। षिष्टमण्डल में श्री प्रभूदास पाहूजा, नानकराम कस्तूरी, गोपीचन्द रामेजा, श्री सोहनलाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
प्रदेष महामंत्री,
9414705705

error: Content is protected !!