स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

beawar samacharब्यावर। उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह आगामी 15 अगस्त को मिशन स्कूल ग्राउण्ड ब्यावर में गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस पर प्रातः साढे़ 7 बजे विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानांे व संगठनों के भवनों पर , 8 बजे नेहरू भवन नगर परिषद कार्यालय पर तथा साढे़ 8 बजे मिशन ग्राउण्ड मंें मुख्य समारोह में ध्वजारोहण होगा। मुख्य ध्वजारोहण समारोह में विद्यालयी छात्रा-छा़त्राओं द्वारा मार्चपास्ट एवं देशप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर की पहल सेवा सोसायटी की ओर से नगर परिषद सभागार में 14 अगस्त की सायं 7 बजे आकर्षक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं 14 एवं 15 अगस्त को शहर के दरवाजों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं पर आकर्षक रोशनी व सजावट की जाएगी।
इस आशय का निर्णय स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित हुई बैठक में लिया गया। बैठक में विभागों एवं शिक्षण संस्थानप्रधानों, एनसीसी अधिकारियों, पीटीआईज़ को सौंपे गए कार्यो एवं दायित्वों के बारे में गहन विचार-विमर्श हुआ। एसडीओ द्वारा उपखण्ड स्तरीय समारोह को लेकर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पूर्वाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्चपास्ट, व्यायाम, पीटी प्रदर्शन, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, यातायात, कानून व सुरक्षा सहित विभिन्न जरूरी व्यवस्थाओं के माकूल इंतजामात हेतु संबंधित अधिकारियों एवं संस्था प्रधानांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। मुख्य समारोह में उद्घोषक की भूमिका व्याख्याता ताराचन्द जांगिड़ एवं सीताराम प्रजापति द्वारा निर्वहन की जाएगी। साथही स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह में शहर-स्थित सभी विभागीय कार्यालयाध्यक्षेां एवं कार्मिको को आवश्यक रूपसे उपस्थित होने की हिदायत दी गई है। स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह आयोजन हेतु शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड पर रिहर्सल 4 अगस्त से शुरू हो जाएगा तथा फाईनल रिहर्सल 14 अगस्त को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
एसडीओ ने बैठक में बताया कि स्वाधीनता दिवस को उपखण्ड स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण समारोह में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित होने व्यक्तियों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के आवेदन मय प्रमाण सहित 11अगस्त की 11 बजे तक उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे । पारितोषिक चयन हेतु एसडीओ की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जो आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर चयन सूची को अंतिम रूप देगी। मुख्य समारोह आयोजन हेतु कीगई तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक 13 अगस्त को 3 बजे उपखण्ड कार्यालय में आयोजित होगी।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, नगरपरिषद आयुक्त री प्रकाश सेठिया व जीवन मिश्रा, पीएमओ के प्रतिनिधि डॉ0 नन्दलाल हीरानन्दानी, बीईईओ लक्षमणसिंह पंवार, पीएचईडी से एईएन एस0के0माथुर, विद्युत से वी0डी0दुबे, पीडब्ल्यूडी से मदनसिंह रावत, पहल सेवा सोसायटी के पदाधिकारी अशोक सैन, प्रधानाचार्य सर्वश्री शिवकुमार दुबे(एसडी सीनियर), के0पी0चौहान,(जैन गुरूकुल सीनियर), के0एल0भट्ट (अशोक नगर) , मंजू कोठारी (छावनी गर्ल्स ), सुधा गौतम ( डिग्गी गर्ल्स ) एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये एनसीसी अधिकारी व पीटीआई उपस्थित हुए।

भामाशाह योजना को लेकर जवाजा में दिया गया प्रशिक्षण
ब्यावर। राज्य सरकार द्वारा संचालित होरही भामाशाह योजना को ग्रामीण अंचल में सफल बनाने केलिए एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा बुधवार को जवाजा स्थित पंचायत समिति कार्यालय सभागार में क्षेत्राधीन राजस्व एवं पंचायतराज विभाग के कार्मिकों को जरूरी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एसडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण में पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के ग्राम सेवक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत राज विभाग के लिपिकों ने भाग लिया। जिन्हें भामाशाह योजना के बारे में विस्तार से समझाईश प्रदान की गई तथा राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जरूरतमंद को लाभान्वित कराने केलिए ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले शिविर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। साथही ग्रामीण अंचल में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जन को इससे जुड़ाने का आह्वान किया गया। बैठक में ग्रामीण अंचल में संचालित बैंक प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया जिन्हें प्रशासन की ओर से भामाशाह योजना से ग्रामीणों के खाते खुलवाने में सकारात्मक भूमिका अदा करने के निर्देश दिये गए।

ब्यावर नगर परिषद सभागार में भामाशाह योजना बाबत प्रशिक्षण कार्यक्रम आज
ब्यावर। राज्य सरकार की भामाशाह योजना को लेकर ब्यावर शहर में क्रिन्याविति सुनिश्चित करने केलिए गुरूवार 31 जुलाई को नगर परिषद सभागार में प्रातः 10 बजे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा सम्बोधित किया जाएगा।
एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद सभागार में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्मिकों, हलका पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक आदि को भामाशाह योजना के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जाना सम्भव होसकें।

एक दिन बढाई बिल की अंतिम तिथि आज
ब्यावर। सहायकअभियन्ता सीएसडी-प्रथम ब्यावर कार्यालय से जुड़े बिल ग्रुप 1800/04. 08 (एसआईपी) की अंतिम 30 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। सहायक अभियन्ता वीडी दुबे ने बताया कि संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 31 जुलाई को विद्युत बिल जमा कराने पर उन्हें विलम्ब शुल्क नहीं देना पडे़गा।

पशुओं के खाने हेतु सड़क पर चारा नहीं डालने का अनुरोध
ब्यावर। नगरपरिषद आयुक्त ब्यावर ने शहर के आमजन एवं चारा विक्रेेताओं से अनुरोध किया है कि पशुुओं को खिलाने के लिए चारा सड़क पर नहीं डालें बल्कि गौशाला अथवा कांजी हाऊस में चारा दान कर के परिषद को सहयोग करें। इसी तरह पशुपालकों से भी आग्रह है िक अपने पशुओं को खुला नहीं छोडे़ और यथा स्थान उसे बांधकर रखें।
कार्यवाहक आयुक्त प्रकाश सेठिया ने बताया कि चारा सड़कों पर डालने से आवारा पशुओं का झुण्ड एकत्रित होजाता है तथा कोई हादसा भी घटित होजाता है। उन्होंने बताया कि टैम्पोंचालक भी यह ध्यान रखंे कि अपना वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें जिससे आवागमन बाधित न हों। यदि चारा फैलातें अथवा सड़क पर चारा डालते पाया गया एवं टैम्पों निर्धारित स्थान के अलावा अन्य स्थान पर खड़ा दिखाई दिया तो नगर पालिका अधिनियमों के अन्तर्गत जुर्माना वसूला जाएगा एवं सज़ा भी हो सकती है।

ब्यावर-बाघाना फोरलेनीकरण भूमि की मुआवज़ा राशि वितरण 4व 5 अगस्त को
ब्यावर। ब्यावर-बाघाना फोरलेनीकरण में ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत चार ग्राम क्रमशः नरबदखेड़ा, गोहाना, केसरपुरा व दांदौला के भूमि अवाप्ति का मुआवज़ा राशि लेने से शेष रहे खातेदारों को आईटीएनएल कम्पनी की ओर से यहां उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में 4 एवं 5 अगस्त को मुआवजा वितरित की जाएगी। यह जानकारी ब्यावर एसडीओ एवं भूमि अवाप्ति सक्षम प्राधिकारी भगवती प्रसाद ने दी तथा संबंधित शेष खातेदारान को सलाह दी िक वे अपनी मुआवाज़ा राशि निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर नियमानुसार प्राप्त कर लेवें।

error: Content is protected !!