आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भामाशाह योजना हेतु प्रशिक्षण

महिला मुखिया का बैंक खाता खुलवाने केलिए कोई भी परिवार छूट न पाएं : एसडीओ
beawar samacharब्यावर। आगामी 19 अगस्त से क्षेत्रा में भामाशाह योजना के तहत नामांकन शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शहरी क्षेत्रा ब्यावर हेतु नगरपरिषद सभागार ब्यावर में एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में तथा ग्रामीण क्षेत्रा केलिये जवाजा पंचायत समिति सभागार में बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जवाजा प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति क्षेत्रा में मनरेगा में तैनात मेटों को भी प्रशिक्षण दिया गया।
नगर परिषद सभागार ब्यावर में सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा, आयुक्त नगर परिषद शशी कान्त शर्मा, तथा बीओबी बैंक प्रतिनिधि की मौजूदगी में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ भगवती प्रसाद ने राज्यसरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना के उद्देश्य एवं महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि इस योजना में 21 वर्ष से अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया के रूपमें उसका बैंक खाता खुलवाकर उसे आधार से जोडकर सरकार की ओर से देय विभिन्न नकद एवं अन्य सुविधाओं से महिला मुखिया के परिवार को लाभान्वित करवाने हेतु भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिये 19 अगस्त से शहरी क्षेत्रा में हर वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रा में हर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जाएंगे। जिसके लिये महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है। अतः कार्यकर्ताओं को भामाशाह नामांकन कार्ड शिविर आयोजन से पूर्व ही अपने-अपने क्षेत्रा में स्थित परिवारों की महिला मुखिया को बैंक खाता खुलवाने हेतु अभिप्रेरित करें।
एसडीओ ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा है कि योजना के तहत हमें शत-प्रतिशत महिला मुखियाओं को बैंक खाते खुलवाकर उन्हें भामाशाह योजना से जोड़ना है। जिस महिला ने किसी बैंक में खाता स्वयं का अथवा ज्वॉइंट खाता पहले सेही खुलवा रखा है तो उस महिला मुखिया को नया खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जिस महिला मुखिया का बैंक खाता नहीं है, उन्हें बैंक में नया खाता खुलवाना जरूरी है।

शहरी क्षेत्रा में वार्डवार महिला मुखिया के इन बैंकों में खुलेंगे नये खाते
इस हेतु ब्यावर शहरी क्षेत्रा में वार्ड-वार बैंक फिक्स किये जा रहे हैं। इनमें शहर के वार्ड नं. 1, 2, 3 व 4 हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा , वार्ड नं. 5, 6, 7, व 8 हेतु आईसीआईसीबैंक , वार्ड नं. 9,10, 11, 12, 13 व 14 हेतु पीएनबी, वार्ड नं. 15, 16, 17 व 18 हेतु एसबीआई, वार्ड नं. 19, 20, 21 व 22 हेतु बीआरकेजीबी/ , वार्ड्र नं. 23, 24, 25 व 26 हेतु एसबीबीजे, वार्ड नं. 27, 28, 29, 30, 31 व 32 हेतु यूको बैंक, वार्ड नं. 33, 34, 35 व 36 हेतु ओबीसी बैंक, वार्ड नं. 37, 38, 39, 40 व 41 हेतु कैनरा बैंक तथा वार्ड नं, 42, 43, 44 व 45 हेतु सिण्डीकेट बैंक द्वारा भामाशाह योजना के तहत महिला मुखिया के खाते खोले जाएंगे ।
बैंक ऑफ बड़ौदा से आये बैंक अधिकारी ने शिविर में आई प्रशिक्षणार्थी महिला कार्यकर्ताओं को बैंक खाते खुलवाने संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश बारीकी से समझायें तथा नमूने के रूपमें एक प्रति संभागी प्रशिक्षणार्थियों को वितरित की।
प्रशिक्षण में सीडीपीओ श्रीमती शर्मा ने भामाशाह योजना केलिये शिविर आयोजन से पूर्व ही बैंकों में खाते खुलवाने हेतु वार्डवार नियत बैंक अनुसार उनके निर्धारित आवेदन फार्म महिला कार्यकर्ताओं को समुचित संख्या में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ।
जिस पर एसडीओ ने शहर में वार्डवार तैनात कार्यकर्ताओं की सूची उपखण्ड कार्यालय को सुलभ कराने की जरूरत बताई ताकि उन्हें समुचित फार्म महिला मुखियाओं से भरवाने केलिये कार्यवाही की जासकें। एसडीओ ,आयुक्त तथा बैंक अधिकारियों द्वारा संभागी प्रशिक्षणार्थियों की शंका समाधान किया तथा बैंक प्रशासन द्वारा नये खाते खुलवाने संबंधी अपेक्षित सहयोगात्मक कार्यवाही हेतु भी आश्वस्त किया एवं बैंक खाते खुलवाने व भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु आधार कार्ड अत्यन्त आवश्यक होने सहितअन्य जरूरी दस्तावेज़ों बाबत् अवगत कराया। शिविर में नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा ने संभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा बताया कि शिविर दौरान फोटोग्राफी तथा फोटोस्टेट कार्य हेतु समुचित सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा तथा उनकी सहयोगी सुपरवाईजर श्रीमती हंसा जोशी, कविता माथुर आदि ने भी महिला कार्यकर्ताओं को समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

जवाजा में भी बीडीओ व बीईईओ ने दिया मेटों एवं महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
मंगलवार को ही उपखण्ड की पंचायत समिति मुख्यालय जवाजा के सभागार में ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत मनरेगा मेटों तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा , बीईईओ एवं कार्यवाहक सीडीपीओ लक्ष्मणसिंह पंवार व मनरेगा के सहायक अभियंता ने भामाशाह योजना केलिये नामंाकन शिविर आयोजन से पूर्व ही महिला मुखियाओं के बैंक खाता खुलवाने बाबत् जरूरी प्रशिक्षण प्रदान किया।
बीडीओ श्रीमती मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण अवसर पर संभागियों को महिलाओं के बैंक खाता खुलवाने केलिये आवेदन फार्म दिये गये ।साथही भामाशाह योजना की उपादेयता एवं समुचित मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश दिया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत समस्त महिला मुखिया सरकार की ओर से देय होने वाली विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें।

युवा पीढी को सुसंस्कारित एवं बढ़ती अपराध प्रवृति रोकने हेतु ‘‘ सावधान कार्यक्रम ’’
ब्यावर। वैद्य राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व एवं आर.सी.गोयल के संयोजन में मानवाधिकार सेवायतन समिति ब्यावर ने युवा पीढी को सुसंस्कारित एवं बढ़ते सामाजिक अपराध , सामाजिक भटकाव को रोकने के उद्देश्य से नगर की शिक्षण संस्थानों में वर्ष पर्यन्त सावधान कार्यक्रम संचालित करने का बीड़ा उठाया है। जिसका शुभारम्भ मारोठिया पब्लिक स्कूल मसूदा रोड़ ब्यावर में आर0सी0गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं अमित मंगल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के साथ हुआ। समिति सचिव हेमन्त दीक्षित ने ‘‘ सावधान कार्यक्रम ’’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के विद्वान वृद्धजनों को विद्यालयों से जोडकर भ्रमित बच्चो को सही दिशा प्रदान करना है ताकि वे अच्छे व बुरे का ज्ञान अर्जित कर अच्छा सेवाभावी नागरिक बन सकें।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यअतिथि आर.सी.गोयल एवं वैद्य राजेन्द्र शर्मा ने बच्चों में बढ़ते मोबाईल प्रचलन, मैसेज प्रवृति, टी.वी. देखने, अश्लील साहित्य पढ़ने के साथही अनेक सामाजिक भटकाव से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित मंगल ने विद्यार्थियों से कहा कि जो कार्य आपको अच्छा नहीं लगता है, उसे अपने साथ नहीं होने दें और न ही दूसरे केसाथ भी लागू नहीं करें। प्रत्येक वस्तु का इस्तेमाल अच्छाई व बुराई से वाकिफ़ होकर ही किया करें ।
’’ सावधान कार्यक्रम ’’ के शुभारम्भ अवसर पर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं को साहित्य का सेट भी दिया गया। आभार रमेश मारोठिया ने दिया। संचालन हेमन्त दीक्षित ने किया।

error: Content is protected !!