उत्साह से की जा रही हैं स्वाधीनता दिवस की तैयारी

beawar samacharब्यावर। मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में आगामी 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह हेतु नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड एवं मार्चपास्ट की तैयारियां बरसाती मौसम में भी उत्साहपूर्वक की जा रही हैं। देशके इन भावीकर्णधारों के ज़ज्बे की झलक देखने लायक है। नगर स्थित विद्यालयी छात्रा-छात्रा प्रातः 8 से सामूहिक रूपसे परेड एवं अन्य तैयारियां उनके गुरूजनों के मार्गदर्शन में नित्य की जारही हैं, जिनकी प्रस्तुति आगामी 15 अगस्त को होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह दौरान की जाएगी। उपखण्ड प्रशासन ने निर्णय किया है कि सर्वाेत्तम मार्चपास्ट , शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन करने वाली संस्था को रनिंग शील्ड से पुरूस्कृत किया जाएगा।
परेड व मार्च पास्ट के संयोजक कन्हैया लाल भट्ट प्रधानाचार्य अशोक नगर सीनियर विद्यालय अशोकनगर एवं एयर एनसीसी ऑफिसर देवानन्द व नरेन्द्र सिंह , कन्हैया लाल बागड़ी , मुकेश प्रजापति इनका सहयोग कर रहे हैं।
सामूहिक व्यायाम के संयोजक के0पी0चौहान प्रधानाचार्य राजकीय जैन गुरूकुल सीनियर विद्यालय तथा के0पी0चौहान प्रधानाचार्य राजकीय अशोक नगर सीनियर विद्यालय , श्रीमती सुशीला बड़गूर्जर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा छावनी गर्ल्स, शारीरिक शिक्षक मोहन लाल शर्मा (सरावगी मौहल्ला), प्रमोद राय (बिचड़ली मौहल्ला) , प्रमोद चौहान ( मोतीपुरा ), नरेश जटिया (अशोक नगर) ़़ऋतु राठौड (़ शाहपुरा मौहल्ला), गोपाल प्रजापति ( मेवाड़ी गेट) एवं प्रियंका कलवार (डिग्गी गर्ल्स) के निर्देशन व सहयोग से नगर की करीब 25 शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह को सफल बनाने हेतु अभ्यास किया जा रहा है।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर ब्यावर नगर परिषद सभागार में 14 अगस्त की सायं 7 बजे नगर की पहल सेवा सोसायटी की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आयोजन किया जाएगा।

आकर्षक सजावट एवं रोशनी
स्वाधीनता दिवस के पुनीत अवसर पर नगर परिषद ब्यावर की ओर से शहर के दरवाजांे/ स्मारकों तथा महापुरूषों की प्रतिमाओं पर 14 एवं 15 अगस्त को आकर्षक रोशनी व सजावट जाएगी। उक्त प्रयोजन 14 अगस्त की सायं 6 बजे से एवं 15 अगस्त की प्रातः 6 से दोपहर 12 बजे तक स्वाधीनता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम के मध्य नज़़र विद्युत आपूर्ति संबंधी सुचारू व्यवस्था हेतु एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा विद्युत निगम को वांछित निर्देश प्रदान किये गए हैं।

पुरूस्कृत होने वाले व्यक्तियों के नाम 11 अगस्त की 11 बजे तक
ब्यावर में उपखण्ड स्तरीय ध्वजारोहण के मुख्य समारोह दौरान सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं एवं खिलाड़ियों तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु एसडीओ कार्यालय में 11 अगस्त की प्रातः 11 बजे तक मय प्रमाण सहित नाम प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

error: Content is protected !!