किशनगढ़ में कम्पनी एक्ट पर सेमीनार आयोजित

आई टी सी के तहत मिस मैच को लेकर लिखा पत्र
1मदनगंज-किशनगढ़। शनिवार को लिंक रोड स्थित सी ए संस्थान शाखा कार्यालय पर नये कम्पनी एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष धमेन्द्र कांकाणी ने बताया कि उपरोक्त सेमीनार में कम्पनी एक्ट विशेषज्ञ कम्पनी सेकेट्री दीपक अरोडा एव सी एस ताराचन्द शर्मा ने अपना प्रजेन्टेशन बहुत ही सरल एव सहज तरीके से पेश किया। उन्होने बताया कि अब कम्पनियों को पूर्व के मुक ाबले बहुत अधिक रिकार्ड रखने पडेगें तथा कम्पनी की पूजी बढाना एव मिनिटस बुक मेन्टेन करना पडेगा लोन व रिकोर्ड रखने में आ रही बाधाओं के बारे में बताया। आयोजित सेमीनार में सी ए सुभाष अग्रवाल, सुशील बंसल, रामवतार गुप्ता, विपिन बिहारी पारीक, हर्ष जैन, अभिषेक गोधा, अमित अग्रवाल, अमित गोयल, अनुपम अग्रवाल, अनिल कुमार गोड, कपिला बंसल, संदीप माहेश्वरी, स्वाति अजमेरा आदि उपस्थित थे। सेमीनार का संचालन राजीव इनाणी ने किया।

मिस मैच बाधाओं को करे दूर- संस्थान शाखा सचिव राजीव इनाणी ने बताया कि राजस्थान सरकार के वेट कानून के तहत आई टी सी मिस मैच में आर रही बाधाओं के लिये सरकार को एवं वाणिज्यिक कर विभाग को पत्र पे्रषित कर पुराने वर्षो में लागू नहीं करके वर्तमान मे ही लागू करने की मांग की गई। साथ ही बताया कि प्रावधानों में जो जटिलता है उनकों सरल किया जाये और व्यापारियों की आई टी सी मिस मैच कि जो समस्या आ रही है उसे अतिशीघ्र दूर किया जाये।

मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित
मदनगंज-किशनगढ़। सेवा भारती किशनगढ के तत्वावधान में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह निम्बार्कपीठ के देवाचार्य डा जयकृष्ण महाराज के सानिध्य में तेली मौहल्ला स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर तीन बजे आयोजित किया गया जिसमें राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थि जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में सर्वाधिक अकं प्राप्त करने वाले मेधावी बालक बालिकाओ का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कुल 51 छात्र छात्राओं का सम्मान करते हुए पुरूस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसर सिंह मेहता ने उपस्थित जनोंं को अपनी मेहनत से व सेवा भाव से कार्य करते हुए मानव सेवा करने की कहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुणवन्त सिंह कोठारी ने अपने छोटे छोटे प्रसंगों से सभी का मार्गदर्शन किया। सेवा भारती के क्षेत्रिय संगठन मंत्री मूलचन्द सोनी ने राजस्थान में संचालित 800 प्रकल्पों मे से प्रेरक प्रकल्पों की जानकारी दी। नगर अध्यक्ष सीताराम बंसल ने सभी अतिथियों व आगन्तुकजनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सेवा भारती के उपाध्यक्ष शंकर लाल कुमावत, घीसालाल जैन, कुजबिहारी माथुर, पडिंत गुलाब चन्द दाधीच, हरिप्रसाद गुप्ता, जिला प्रचार प्रमुख लक्ष्मी नारायण सोनगरा, हेमराज वैष्णव, बद्रीनारायण शर्मा, भाजपा नेता मांगी लाल अग्रवाल, महेन्द्र पाटनी, प्रकाश राठी, प्रदीप वधवा, राधेश्याम जैथलिया, श्यामसुन्दर दरगड, एडवोकेट रामधन पोषक, विजय पारीक सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पवन जोशी ने किया।

राखियों से सजे बाजार,जमकर हुई खरीददारी

मदनगंज-किशनगढ़। भाई बहन के प्यार से आतप्रोत त्यौहार रक्षाबन्धन का त्यौहार रविवार को हषोउल्लास से मनाया जायेगा। इस पर्व को लेकर शहरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के मुख्य बाजार औसवाली मौहल्ला, मुख्य चौराहा, अजमेर रोड पर सजी राखियों की दुकानें व उन पर लगी महिलाओं की भीड इस बार जगह जगह यही नजारे देखने को मिल रहे है। वहीं रक्षाबंधन में ग्राहकों को लुभाने में कारोबारी भी कोई कसर नहीं छोडना चाह रहे है तभी तो राखियों में भी कई तरह के प्रयोग देखने को मिल रहे है। एक ओर जहां बाजार में सोन व चादी की राखियो की भरमार हो रही है वही दूसरी ओर कार्टून व ब्रेसलेट वाली राखियां भी ग्राहकों को अच्छी खासी पसंद आ रही है। बाजार मे डोरेमान, लाफिंग बुद्वा, छोटा भीम, टाम एण्ड जैरी, जैसी कार्टून वाली राखियो से दुकाने सजी हुयी है। इनकी कीमत भी दस रूपये से तीस रूपये तक ही है जिससे ये राखियां ग्राहकों की विशेष पंसद बनी हुयी है। कारोबारीयों के मुताबित कार्टून वाली ज्यादातर राखियां चीन से आयातीत है वहीं ब्रेसलेट वाली राखियां भी काफी लोकप्रिय हो रही है। ब्रेसलेट वाली राखियां नग व कीमती पत्थर से बनायी जा रही है। राखियो के साथ ही मिठाईयों की दुकाने भी सजनी शुरू हो गई है।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!