स्वाधीनता दिवस के मौके पर 18 व्यक्तियों का होगा सम्मान

beawar samacharब्यावर। स्वाधीनता दिवस के मौके पर ब्यावर में उपखण्ड स्तर पर मिशन ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण के मुख्य समारोह में 18 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में पुरूस्कार चयन समिति ने लिया है।

पुरूस्कार चयन समिति की उक्त बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशि कान्त शर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, बीईईओ जवाजा लक्ष्मण सिंह पंवार, सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के डॉ0 ए0एस0पंवार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय ब्यावर तथा एस0आई0 बाबू लाल ने बतौर प्रतिनिधि उप पुलिस अधीक्षक ब्यावर के रूपमें भाग लिया।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह दौरान ब्यावर में जिन लोगों का सम्मान किया जाना है उनमें निकटवर्ती लसाडिया ग्राम के छात्रा खिलाडी़ अजय काठात पुत्रा पप्पू काठात एवं युवराज सिंह पुत्रा लक्ष्मण सिंह को 5 वीं सीनियर राष्ट्रीय पेशापेला चैम्पियनशिप 2014-15 में उपविजेता रहने तथा सोफ्टबॉल ऐसोसियेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में 26 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सॉॅफ्ट चैम्पियनशिप 2013 में भाग लेने पर सम्मानित किया जाएगा। पेन्शन समाज ब्यावर के उपाध्यक्ष मिट्ठन लाल को पेंशनर सदस्य बनाने, मेडिकल डायरी बनवाने, पेन्शनरों को चिकित्सा जानकारी प्रदान कर उत्कृष्ठ कार्य करने केलिये, विकलांग सहायता समिति अध्यक्ष दामोदर गहलोत को राज्य सरकार की पालनहार, पेन्शन, मेडिकल प्रमाण पत्रा, विकलांग विधवाओं को लाभान्वित कराने आदि में सराहनीय सहयोग प्रदान करने केलिये तथा श्री हाजी मोहम्मद छीपा (बोम्बे लाईट लोहरान चौपड़ ब्यावर) को शान्ति समिति की बैठक मंें सदस्य बनकर गत 10 वर्षाें से सद्भावनापूर्वक सहयोग प्रदान करने केलिये सम्मानित किया जाएगा।
सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक लक्ष्मण आडवाणी को स्टोर, कैश तथा कम्प्यूटर से आदि संबंधित राजकीय कार्य पूरे समर्पित भाव से करने के लिये सम्मानित किया जाएगा।
रोड़वेज डिपो ब्यावर कार्यालय के परिचालक नारायण सिंह को उनकी ईमानदारी केलिये सम्मानित किया जाएगा। श्री सिंह ने गत दिनों यात्राी की एक लाख 50 हजार रूपये की राशि ईमानदारी पूर्वक लौटाकर प्रशंसनीय कार्य किया। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के चिकित्सा अधिकारी (रेडियोलॉजिस्ट ) डॉ0 साबिर हुसैन कुरेशी आपातकालीन सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान तथा मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट विभाग में मरीज़ों के प्रति संवेदनशीलता एवं आत्मीयता पूर्वक व्यवहार रखतेहुए निष्ठा से ड्यूटी अंज़ाम देने हेतु सम्मानित किये जाएंगे । अमृतकौर चिकित्सालय में कार्यरत नर्स ग्रेड-द्वितीय धर्मवीर चौहान द्वारा मुख्य मंत्राी निःशुल्क दवा योजनान्तर्गत चिकित्सालय में दवाईयों के सब-स्टोर में निष्ठापूर्वक कार्य सम्पादित करने के लिये सम्मानित किया जाएगा।
श्रीमती कंचन देवी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर के प्रतिभावान कक्षा 12 के विद्यार्थी जिन्होंने जिले की वरियता सूची में स्थान पाकर ब्यावर का नाम गौरवान्वित किया है, उनमें वाणिज्य वर्ग की दिव्या नवाल पुत्राी गिरधारी लाल ( पांचवां स्थान पाने) व अर्पित छीपा पुत्रा पुष्पेन्द्र कुमार ( तीसरा स्थान पाने )हेतु पुरूस्कृत किया जाएगा।
उप कारागृह ब्यावर में वर्षभर चलें बंदी कल्याण एवं सुधार कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय सहयोग देने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता निखिल जैन सम्मानित किये जाएंगे।
राजकीय पशु चिकित्सालय के पशुधन सहायक राम अवतार शर्मा को पशुपालकों के हितार्थ पशु नस्ल सुधार के प्रति जागरूक करके कृत्रिम गर्भाधान में शत-प्रतिशत उपलब्धि हांसिल करने केलिए सम्मानित किया जाएगा।
ब्यावर के होनहार छात्रा प्र्रतिक कुमार चनाल पुत्रा घनश्याम लाल द्वारा राजस्थान प्री-मेडिकल टेस्ट 2014 के परिणाम में एस0सी0 वर्ग में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा ऑल इण्डिया प्री-मेडिकल टेस्ट 2014 के परिणाम में एस0सी0वर्ग में 315 वीं रैंक हांसिल करने हेतु प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
ब्यावर नगर परिषद के कनिष्ठ लिपिक राजेन्द्र सैन का सूचना के अधिकार में विशेष कार्य करते हुए समयावधि में निस्तारण कार्यवाही अंज़ाम देने के लिये सम्मान किया जाएगा। इसी तरह ब्यावर एसडीओ कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक अनुपम सिंह को कोर्ट संबंधित कार्य सुचारू रूपसे निस्तारित करने के लिए स्वाधीनता दिवस को सम्मानित किया जाएगा।
ब्यावर तहसील के बडकोचरा पटवारी सुनील कुमार डेटानी को रोड़ा वसूली, अतिक्रमण हटाने, जमाबंदी लेखन, नियमित वसूली, चुनाव कार्य सहित विभिन्न राजकीय कार्य कुशलता से सम्पादित करने हेतु सम्मानित किया जाएगा।
ब्यावर शहर की विनोदी लाल गली में निर्माणाधीन इमारत ढहने पर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने संबंधी साहसिक एवं हिम्मत का कार्य करने के लिए सोहन सिंह पुत्रा परसा सिंह (निवासी फतेहपुरिया द्वितीय) का उपखण्ड प्रशासन की ओरसे स्वाधीनता दिवस पर सम्मान किया जाएगा।

उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह कार्यक्रम तय
ब्यावर। ब्यावर में 15 अगस्त को मिशन ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस संबंधी मुख्य समारोह का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक स्वाधीनता दिवस को नगर में स्थित सभी राजकीय, अर्द्ध राजकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के भवनों पर प्रातः साढे़ 7 बजे ध्वजारोहण होगा। नगर परिषद ब्यावर में सभापति लेखराज कंवरिया द्वारा प्रातः 8.00 बजे ध्वज फहराया जाएगा।
इसके पश्चात् मिशन ग्राउण्ड में ध्वजारोहण का मुख्य समारोह आयोजित होगा,जिसमंे उद्घोषक भूमिका का निर्वहन व्याख्याता ताराचन्द जांगिड़ एवं सीताराम प्रजापति द्वारा निभाई जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि एसडीओ भगवती प्रसाद प्रातः 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। प्रातः 8.40 बजे परेड निरीक्षण, 8.50 बजे मार्च्र-पास्ट व सलामी तथा 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा उदबोधन दिया जाएगा। 9.10 बजे छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक वंदेमातरम् एवं व्यायाम प्रदर्शन तथा 9.20 बजे सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान होगा। 9.30 बजे सेन्टपॉल स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, 9.40 बजे सेन्ट जेवियर सैकेण्ड्री स्कूल द्वारा जिम्मनास्टिक कार्यक्रम, 9.50 बजे पीआरजे ज्ञानजय विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। प्रातः 10.00 बजे प्रशस्ति-पत्रा वितरण कार्यक्रम होगा। 10.10 बजे इम्मानुएल विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य तथा 10.20 बजे वर्धमान कॉलेज द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साढे़ 10 बजे नगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे तथा 10 बज कर 40 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न होगा।

14 अगस्त की सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सायं 7 बजे रंगारंग एवं राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद सभागार में रखा गया है। नगर की पहल सेवा सोसायटी के निर्देशन में यह सांस्कृतिक संध्या नगर परिषद के राजस्व अधिकारी, प्रधानाचार्य सर्वश्री शिव कुमार दुबे (एसडी स्कूल) व कन्हैयालाल भट्ट (अशोक नगर ), बर्टी सुनील ऐरियल की देखरेख में आयोजित की जाएगी।

जुलाई माह की कुकिंग कनवर्ज़न राशि एसएमसी खातों में जमा
ब्यावर। बीईईओ जवाजा कार्यालय द्वारा क्षेत्राधीन मिड-डे-मील संचालित सभी विद्यालयों की एसएमसी खातों में माह जुलाई की कुकिंग कनवर्ज़न एवं कुक-कम-हैल्पर की राशि खातों में हस्तान्तरित कर दी गई है।
अतिरिक्त बीईईओ श्रीमती धीरज शर्मा ने उक्त जानकारी दी।

नोडल प्रभारी देंगे तुरन्त गैस कनेक्शन की जानकारी
बीईईओ जवाजा ने बताया कि क्षेत्राधीन जिन नोडल प्रभारियों ने गैस कनेक्शन संबंधी सूचना व प्रस्ताव अभी तक बीईईओ कार्यालय को नहीं भिजवाया हेैं, उन्हें निर्देशित किया जाता है िक वह उक्त अपेक्षित जानकारी तुरन्त स्वीकृति हेतु भिजवाएंगे।

भामाशाह नामांकन शिविर का लाभ उठाएं : एसडीओ भगवती प्रसाद
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने 16 अगस्त से उपखण्ड क्षेत्रा में शुरू होने वाले भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि भामाशाह योजना राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजना है। जिसके माध्यम से सभी व्यक्तियों की समृद्धि, खुशहाली एवं विकास हेतु सभी व्यक्तिगत एवं पारिवारिक फायदें की योजनाओं के लाभ/सहायता वास्तविक हकदार व्यक्ति को बैंक खाते के माधम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत परिवार आधारित योजनाओं के लाभ महिला मुखिया के बैंक खाते में जमा किये जाएंगे। लाभार्थी को देय लाभ/सहायता सुगमता एवं शीघ्रता से उपलब्ध करवाया जाएगा। बैंक खाते शिविर में ज़ीरो-बेलेन्स पर खाले जाएंगे। राज्य के निवासियों को परिवार पहचान कार्ड उपलब्ध करवाना भी इस योजना का उद्देश्य है।
एसडीओ ने कहा कि 16 अगस्त से क्षेत्रा में भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिये प्रशासन द्वारा शिविर आयोजन संबंधी शहरी क्षेत्रा में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रा में ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम तय कर दिया गया है। भामाशाह योजना शिविर में आधार नामांकन, भामाशाह नामांकन, बैंक खाता खोलने, बैंक खाते को आधार से जोडने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन करने तथा त्राुटिपूर्ण राशन कार्डेां का सत्यापन व संग्रहण संबंधी कार्य मौके पर ही किये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
एसडीओ ने भामाशाह नामांकन शिविर में लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार दी गई सूचनाओं हेतु राशन कार्ड, आधार पहचान पत्रा, गैस कनेक्शन पास बुक, मूल निवास प्रमाण पत्रा, मतदाता पहचान कार्ड, बीपीएल कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक, जाति प्रमाण पत्रा, नरेगा जोबकार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन बिल, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्रा, ड्राइविंग लाईसेन्स, पासपोर्ट, अन्य फोटो पहचान पत्रा, प्राधिकृत अधिकारियों/जन प्रतिनिधियों द्वारा ज़ारी प्रमाण पत्रा, निवास व पहचान के अन्य मान्य दस्तावेज नामंाकन केलिये मूल दस्तावेज एवं उनकी छाया प्रति के साथ उपस्थित होने की सलाह दी है।
एसडीओ ने नामांकन शिविर के संबंध में स्पष्ट किया कि भामाशाह नामांकन परिवार आधारित हैं, अतः परिवार के सभी सदस्यों को शिविर में साथ लेकर आवें।शिविर अवधि मे किसी कारणवश अनुपस्थित सदस्य का नामांकन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाद में भी करवाया जासकेगा। परिवार की महिला मुखिया का एकल खाता (परिवार का बैंक खाता) खुलवाना अनिवार्य है। बैंक खाता खुलवाने हेतु कोई राशि जमा नहीं करानी होगी। नामांकन केन्द्रों पर ई-आधार के प्रिन्ट की सुविधा भी निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध रहेगी।
अतः सभी नागरिकगण अपने शहर स्थित वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण अंचल में पंचायत स्तर पर होने वाले भामाशाह नामांकन शिविर में पहुंच कर अपना नामांकन करवाना सुनिश्चित करें तथा राज्य सरकार की जन कल्याण कारी योजनाआंे का लाभ उठाएं।

आज यहां रहेगी विद्युत प्रभावित
ब्यावर। जन्माष्टमी के मध्यनज़र विद्युत लाईनों के अत्यावश्यक रखखाव एवं मरम्मत का कार्य करने हेतु 14 अगस्त को प्रातः9 से दोपहर 12 बजे तक समस्त 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर से जुडे क्षेत्रों की विद्युतापूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत निगम के स्थानीय सीएसडी जेईएन आशीष खण्डेलवाल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पुष्करगंज, महावीरगंज, सेन्दड़ा रोड़, प्रतापनगर, जमालपुरा रोड़, जमालपुरा, सुन्दर नगर, श्रीनाथपुरम् कॉलोनी, हेडा हॉस्पिटल के आसपास का क्षेत्रा शामिल है।

error: Content is protected !!