भैरूलाल गुर्जर को भाजपा उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया

bheru lal gujerअजमेर। भारतीय जनता पार्टी से जुडे गुर्जर समाज के सभी प्रतिनिधियों की एक बैठक आयेाजित की गयी जिसमें भाजपा के मण्डल, पूर्व सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, किसान मोर्चे के सदस्य, अनाज मण्डी व सब्जी मण्डी के सभी गुर्जर समाज के सदस्य व पदाधिकारियों ने नसीराबाद विधान सभा क्षेत्र से भैरूलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया। गुर्जर समाज का बाहुल्य नसीराबाद है तथा अजमेर जिले में भी गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।
एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश महामंत्री व पर्यवेक्षक, नसीराबाद विधान सभा, जिलाध्यक्ष देहात, प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि भैरू लाल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी से पिछले 30 वर्षो से लगातार जुडे हुए है तथा पार्टी द्वारा समय समय पर दियें दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते आ रहे है। वर्तमान में नसीराबाद विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव होना है। उक्त क्षेत्र में गुर्जर बहुल्य होने के कारण भैरूलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाकर समाज को अनुग्रहीत करे। गुर्जर समाज के इन पदाधिकारियेां द्वारा लिखित में हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा जिनमें – भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री गोपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच गोला की श्रीमती कंचन गुर्जर, पूर्व सरपंच राधाकिशन कटारिया, सदस्य जिला परिषद श्री महावीर गुर्जर, श्री कानाराम चाड, सरसेरी के श्री गोविन्द राम, टाल, श्री गणेश लाल, डेयरी सचिव तिलाना श्री रामदेव गुर्जर, भाजपा कार्यकर्ता पगारा श्री नाथूलाल गुर्जर, पूर्व पंचायत सदस्य श्री हीरा लाल गुर्जर, भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती मतीया गुर्जर, पूर्व. जिला परिषद सदस्य श्री रामपाल गुर्जर, पूर्व सरपंच केसरपुरा शक्ति सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री भूरा लाल गुर्जर, श्री ओम प्रकाश गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं जिला कार्यकर्ता सदस्य जेठाना श्री अशोक, भारतीय किसान अध्यक्ष पीसांगल तहसील एवं भाजपा ईकाई अध्यक्ष श्री रामकरण घायल, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सूरज माहेश्वरी, पूर्व किसान मोर्चा महामंत्री श्री भागचंद भड़ाणा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण सिंह रावत, जिला किसान मोर्चा मंत्री श्री हमीद खान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा ईकाई अध्यक्ष डोडायण श्री रामसिंह, किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डोडायण श्री हर चंद गुर्जर, सदस्य कृषि अनाज मण्डी अजमर के श्री भोलाराम गुर्जर, सदस्य फल एवं सब्जीमण्डी अजमेर के राधाकिशन कटारिया थे।
परिचय – 
भॅरूलाल गुर्जर कृषि व पशुपालन व्यवसाय से जुड़े हुए है 1961 में जन्में व निवास स्थान दोराई अजमेर में है। भॅंरू गुर्जर 1981 से जुड़े 1989 से 1993 तक युवा मोर्चा आर्य मण्डल शहर मंत्री का दायित्व निभाया, 1993 से 1995 तक युवा मोर्चे के जिला मंत्री रहे, उसके बाद युवा मोर्चे के कार्यकारिणी सदस्य बने उसके बाद किसान मोर्चे के शहर जिला अध्यक्ष बने, उसके बाद अजमेर देहात के मंत्री, उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में अजमेर देहात के विशेष सदस्य है।
पृथ्वीराज समाराोह समिति के सदस्य, बूढ़ा पुष्कर जीर्णोद्वार के समय खुदाई कार्य में माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा सम्मानित किया गया। 13 अक्टुबर 2008 को राजस्थान धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण नियुक्त किये गये। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी व मानव संसाधन मंत्री श्री मरली मनोहर जोशी द्वारा लाल चौक श्रीनगर में झण्डा फहराने वाली रैली में जम्मू तक भाग लिया। युवाओं, किसानों, महिलाओं व ग्रामीणों की रैलीयां व अन्य कार्यो में सक्रीय भूमिका निभाई। पूर्व कृषि मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान तबीजी में सदस्य रहे। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक, गुर्जर उत्सवों में लगातार भागीदारी निभाते आ रहे है।
गोपाल लाल गुर्जर
भाजपा मण्डल अध्यक्ष
मों. 9414012088
error: Content is protected !!