नसीराबाद उपचुनाव : 2 अभ्यर्थियों के नामांकन खारिज

अब 5 अभ्यर्थी मैदान में, 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
nasirabad upchunavअजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव 2014 के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए है। अब 5 अभ्यर्थी मैदान मेें है । नाम वापसी 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी।
रिटर्निंग अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद अनिल एवं प्रताप के नामांकन पत्र अधूरे होने के कारण खारिज किए गए है। अब भाजपा की सरिता देवी गेना, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रामनारायण, जागो पार्टी के इदरीस मोहम्मद पठान, निर्दलीय कालूराम चौधरी एवं अखिल भारतीय आमजन पार्टी के विजय सिंह रावत मैदान में है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अगस्त दोपहर 3 बजे तक है।

मतदान दिवस पर अवकाश घोषित
निर्वाचन विभाग द्वारा के निर्देशानुसार विधानसभा उपचुनाव-2014 के तहत नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दिवस पर 13 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद(102) में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम, कारोबार या व्यवसाय में कार्यकरत कामगारों का मतदान दिवस पर 13 सितम्बर का सवैतनिक अवकाश रहेगा। साथ ही ऐसे कार्मिक जो उपनिर्वाचन वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता है, परन्तु उस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत हैं, उन्हें भी अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।
उन्होंने बताया कि अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कमी नही की जाएगी। यदि कोई नियोजनकर्ता उक्त नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्घ जुर्माना व दण्डनीय कार्यवाही का प्रावधान है।

error: Content is protected !!