भाजपा जिलाध्यक्ष यादव ने सघन जनसम्पर्क कर वोट मांगे

yadavअजमेर। नसीराबाद के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी श्रीमती सरिता गेना के पक्ष में समर्थन मांगने के लिये भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने विधानसभा क्षैत्र के श्रीनगर, नसीराबाद, मोतीपुरा, गोविन्दगढ़, मंगरी, बुबानिया व मण्डिया क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क कर भाजपा के लिये वोट मागें । इस अवसर पर यादव के साथ धर्मेन्द्र यादव, रामकरण, सायरवीर, सुनीता यादव, हरिओम यादव, संजय यादव, महेष यादव, संदीप यादव, कमल यादव, रामदेव यादव, सत्यनारायण यादव, रामस्वरूप यादव, विश्राम यादव, कालू यादव सहित समाज के प्रतिष्ठित लोग थे । नसीराबाद विधानसभा क्षैत्र के ग्राम रामपुरा अहिरान में कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, अषोक यादव, उमराव यादव, रामदेव यादव के साथ जनसम्पर्क किया तथा इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहां कि राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकारे है तथा हम समर्पित भाव से जनकल्याण की योजनाओं को लागू करने में लगे हुये है उन्होने श्रीमती सरिता गेना को विजयी बनाने की अपील की ।
नसीराबाद में श्री यादव धर्मषाला में यादव समाज ने भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव के स्वागत के लिये अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया तथा समाज की और से साफा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुये जिलाध्यक्ष यादव ने कहां कि वे सम्पूर्ण जिले में जनहित के कार्यो के लिये पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत रहेगें । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण यादव, नाथू यादव, महेष यादव, शम्भू यादव, पप्पू यादव सहित बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!