वन महोत्सव के तहत् जनाना अस्पताल में किया वृक्षारोपण

जनाना अस्पताल के चिकित्सकों सहित कर्मचारीयो ने लिया पांच-पांच वृक्षो को गोद लेने का आहृवान

वन महोत्सव के तहत् गुरूवार को राजकीय जनाना चिकित्सालय में पौधारोपण करते जिला परिषद सीईओ श्री एल.आर.गुगरवाल एवं अन्य अधिकारीगण
वन महोत्सव के तहत् गुरूवार को राजकीय जनाना चिकित्सालय में पौधारोपण करते जिला परिषद सीईओ श्री एल.आर.गुगरवाल एवं अन्य अधिकारीगण

अजमेर। अभिनव पहल योजना के तहत् राजकीय परिसरों को हरा-भरा करने के उद्धेश्य से महानरेगा योजना के अन्तर्गत गुरूवार को राजकीय जनाना चिकित्सालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल सहित जिले के आला अधिकारीयों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।
जिला परिषद के सहायक वन संरक्षक गजेन्द्र सिंह पवांर के नेतृत्व में जिले के तकनीकी सहायकों के दल ने गुरूवार सुबह राजकीय जनाना चिकित्सालय पहुचकर वृक्षारोपण की सारी तैयारिया पूर्ण करते हुए चिकित्सकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का आहृवान किया जिसके चलते वृक्षारोपण कार्यक्रम में चिकित्सकों ने बढचढकर हिस्सा लेते हुए पांच-पांच वृक्ष गोद लेकर देख-रेख करने की जिम्मेदारी ली। वन महोत्सव के तहत् आयोजित समारोह में जनाना चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. कान्ती यादव ने आश्वासन दिया कि चिकित्सालय स्टाफ द्वारा पांच-पांच वृक्षो को गोद लेकर देख-रेख करेगें। वृक्षारोपण करने में जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल, जिला रसद अधिकारी सुरेश कुमार सिन्धी, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, जनाना चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. कान्ती यादव, उप अधीक्षक र्डाॅ. विनिता यादव, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद गेमावत, महानरेगा अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार स्वामी, सहित एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने वृक्षारोपण करने में अपना योगदान दिया। अजमेर जिले के महानरेगा योजना में कार्यरत एक दर्जन से अधिक कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने वृक्षारोपण से पूर्व गड्डा खोदने पौधे तैयार करने एवं पौधे रोपित होने के बाद पानी पिलाने तक की व्यवस्था की। कार्यक्रम के अन्त में माकडवाली सरपंच रामलाल खटीक एवं श्रीनगर पंचायत समिति सहायक अभियंता आरडी गुर्जर ने सभी आगन्तुकों अधिकारीयो एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
विकास जादम
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!