भामाशाह शिविरान्तर्गत 700 से भी अधिक का नामांकन

beawar samacharब्यावर। शहर के वार्ड नं. 9 के निवासियों के लिए राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मौहल्ला परिसर में प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा की देखरेख में आयोजित हुए चार दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर में वार्ड के करीब 710 व्यक्तियों का नामांकन किया गया । शिविर मौके पर राजस्व, महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, नगर परिषद सहित अन्य विभागीय स्टाफकर्मियों के साथ ही स्वयंसेवक राजेश गहलोत एवं वार्ड पार्षद राजेश शर्मा ने भी महिलाअेां एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को नामांकन करवाने हेतु सकारात्मक भूमिका निभायी।

रीको तृतीय फीडर क्षेत्रा में तीन घण्टे आज विद्युत सप्लाई बंद
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 के.वी. अजमेर रोड़ रीको-तृतीय फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की वज़ह से आज शुक्रवार 12 सितम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक रीको-तृतीय ऐरिया में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इस आशय की जानकारी सहायक अभियन्ता( रीको ) ने दी। –

बारिश
ब्यावर। स्थानीय बाढ़ नियंत्राण कक्ष के अनुसार गुरूवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टे की अवधि में ब्यावर में 4 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा मौसम मंे एक जून से अब तक ब्यावर में 831 एम.एम. बारिश हो चुकी है।

मतदान केन्द्र भवन 13 से 22 सितम्बर तक खुले रखने बाबत् एसडीएम द्वारा संस्था प्रधानों को निर्देश
ब्यावर। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद ब्यावर आम चुनाव 2014 केलिए 13 सितम्बर को निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन संबंधित मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा। दावों एवं आक्षेपों के संकलन का कार्यक्रम 13 से 22 सितम्बर तक रहेगा। जिसको को मध्यनजर रखते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने ब्यावर नगर के सभी संस्था-प्रधानों / विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि 13 सितम्बर से 22 सितम्बर तक मतदान केन्द्र भवनांे को खुला रखेंगे एवं मतदाताओं की सुविधा हेतु पेयजल की व्यवस्था कराएंगे।

विशेष अभियान: 13, 14 एवं 21 सितम्बर को एसडीएम के अनुसार उक्त कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथियां 13, 14 एवं 21 सितम्बर रहेगी। जिसमें उक्त तिथियों को प्रगणक अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर अनिवार्यरूप से उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को मतदाता सूची का अवलोकन कराएंगे और वंचित मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्रा प्राप्त करके चुनाव कार्यालय में जमा कराएंगे। –

ब्यावर : जीपीएफ खाते ऑनलाईन करने की प्रक्रिया ज़ारी
ब्यावर। सहायक निदेशक , राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय ब्यावर ने क्षेत्राधीन सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनके यहां पदस्थापित कर्मचारियों में से जिनकी पासबुक वर्ष 2011-12 तक सत्यापित नहीं हुई है, को पूर्व की भांति दो प्रतियों में सूची के साथ राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय ब्यावर को भिजवाने की व्यवस्था करें।
सहायक निदेशक के अनुसार राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय ब्यावर द्वारा ब्यावर क्षेत्रा के राज्य कर्मचारियों के प्रावधायी निधि खाते विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन किये जा रहे हैं। इस हेतु सभी कर्मचारियों के खाते वर्ष 2011-12 तक पुरानी प्रक्रिया के तहत पुनर्गणना करते हुए एक अप्रैल 2012 का शेष ऑनलाईन किया जा रहा है, जो अप्रैल 2012 से सभी विभागांे द्वारा ऑनलाईन सबमिट किये जा रहे जीपीएफ कटौति पत्रों से लिंक हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन खाते की जानकारी हेतु सभी कर्मचारियों को यूजर आईडी एवं यूजर आईडी एवं पासवर्ड ज़ारी हो चुके हैं। अपने खाते की जानकारी हेतु इस विभाग की वेबसाईट www.sipfportal.rajasthan.gov.in को यूज करते हुए यूजर नेम में अपनी एम्प्लोयी आईडी डालकर पासवर्ड में अपनी जन्म तारीख डाल अपने खाते की स्थिति देख सकते हैं। उदाहरण स्वरूप यदि किसी की जन्म तारीख 1-6-1965 है तो उसे 01061965 डाल कर लॉगिन कर अपने खाते की स्थिति देख सकते हैं।

error: Content is protected !!