देश-प्रदेश के हित में करेंगे काम, लेकिन लेंगे पूर दाम

राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया 15 सूत्रीय ज्ञापन 
40दमोह / देश प्रदेश के हित में करेंगें पूरा काम परन्तु काम के लेंगे पूरा दाम जैसे नारों से आज दिन भर पंडाल के समीप का क्षेत्र गुंजता रहा तो बाद में संयुक्त कलेक्ट्रेड भवन का प्रांगण जहां मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश के आव्हान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मंागों के संबध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अपनी 15 सूत्रीय मांगो ंको लेकर प्रदेश कार्यकारणी के निर्णय अनुसार धरने प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम को प्रदेश के साथ ही दमोह जिला मुख्यालय पर कर रहा था। जिलाध्यक्ष एनआर राठोर के नेतृत्व प्रात:10 बजे से सैकडों की तादाद में जुटे अधिकारी,कर्मचारियों ने अपनी बात को मंच के माध्यम से रखते हुये कहा कि हम शासन प्रशासन के साथ लगातार कार्य करने को देश प्रदेश के हित उसके विकास में कार्य करने के संकल्प को लेकर अपने-अपने दायित्वों को निभा रहे हैं हमारे संगठन का यही ध्येय वाक्य भी है परन्तु हम सब चाहते हैं कि हमारी मांगे जो हैं वह एकदम जायज हैं उनको पूरा करने के लिये प्रदेश सरकार को तत्परता दिखलाना चाहिये। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है तथा भारतीय मजदूर संघ का सहयोगी एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ से संबद्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय श्रेणी अधिकारियों तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदेश का एकमात्र संंगठन है। प्रदेश में एक साथ हुये उक्त धरने प्रदर्शन के बाद जिले में भी राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के द्वारा दिया गया जिसको डिप्टी कलेक्टर श्री पांडे को सौंपा गया। विदित हो कि संपूर्ण संभाग में संभागीय कोषाध्यक्ष के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम संपन्न किये गये। इस अवसर पर टीओ आरके मिश्रा,अधिकारी,कर्मचारी पेंशनर महासंघ के जिला सचिव एचएन श्रीवास्तव सहित जिले भर से सैकडों अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद गांगरा ने किया
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!