एबीजेवीपी द्वारा गरबा रास डांडिया 29 को

डांडिया रास की रिहर्सल करती हुई। फोटो- मोहित कांठेड
डांडिया रास की रिहर्सल करती हुई। फोटो- मोहित कांठेड

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। अखिल भारतीय जैन विद्यार्थी परिषद द्वारा 29 सितम्बर को मेवाडी गेट बाहर रांकाजी की बगीची मे गरबा रास डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा। परिषद मंत्री मनीष जांगडा ने बताया कि कार्यक्रम मे समाजसेवी इन्दरसिंह बागावास व भागचंद चौहान बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीठालाल तालेडा करेंगे। गरबा कार्यक्रम मे सेलीब्रेटी के रुप मे राजस्थानी स्टार उषा जैन भाग लेगी। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर संगठन अध्यक्ष मोहित कांठेड,प्रवीण मकाणा, सौरभ बाबेल, श्रेयांश कांकरिया, राहुल वर्मा, केशव झंवर, प्रियंका गादिया, वर्षा जैन आदि जुटे हुए है।

सिरेमिक हब बनाने की मांग को लेकर पीएम से गुजारिश
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर सिटिजन कौंसिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारत सरकार लघु उद्योग मंत्री को पत्र लिखकर ब्यावर मे सिरेमिक हब बनाने की मांग की है। काँसिल का मानना है कि मिनरल उद्योग में शहर का प्रदेश में ही नही देश में भी अपना एक उल्लेखनीय योगदान है। संस्था महासचिव विमल चौहान ने बताया कि सरकार ने ब्यावर में मिनरल्स की कार्य कर रही 600 इकाईयों को देखते हुए शहर के लिए अपने बजट में 10 हजार करोड रूपये के निवेश का प्रावधान किया था। चौहान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उद्योग विभाग द्वारा अब यह बजट राशि ब्यावर शहर को ना देकर भीलवाडा सिरेमिक हब के लिए स्थानांतरित की जा रही है। जो एक प्रकार से शहर के साथ सरकार का कुठाराघात कदम है। संस्था अध्यक्ष एम.एम. गोयल का कहना है कि ब्यावर शहर सरकार को सर्वाधिक कर अदायगी करने वाला शहर है। जिसकों देखते हुए सरकार शहर के मिनरल्स उद्योग को प्रोत्साहित किया चाहिए। ताकि निर्यात का मार्ग प्रशस्त हो सके। वहीं मिनरल्स उद्योग से संबंधित प्रमुख उद्योगपति सुमन जैन ने ब्यावर में सिरेमिक हब की स्थापना को शहर का प्रमुख अधिकार मानते हुए सभी सामाजिक,व्यापारिक सस्थाओं से शहर हित में एकजुट होने का आह्वान किया है। यदि यह उद्योग ब्यावर शहर में फला-फूला तो इसमें तकरीबन 10 हजार करोड के निवेश की संभावनाएं है। शहर की कुछ औद्योगिक इकाईयों ने तो आधुनिक तकनीक से अपने उद्योगों को अपगे्रड करना भी शुरु कर दिया है।

वर्षाकालीन सामुहिक स्नेह गोठ का आयोजन कल
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। दी क्लोथ मर्चेन्टस एसोसियेशन ब्यावर द्वारारविवार को वर्षाकालीन स्नेह मिलन गोठ का आयोजन होगा। एसोसियेशन के महामंत्री गिररिाज झंवर ने बताया कि सामुहिक गोठ कार्यक्रम मे व्यापारी संगठन से जुडे व्यापारीगण भाग लेंगे। गोठ की तैेयारियो को लेकर एसोसियेशन के अध्यक्ष गौतमचंद कोठारी, संरक्षक रतनलाल गंगवाल, वरि. उपाध्यक्ष लक्ष्मणलाल गुरनानी, माणकचंद श्रीश्रीमाल, विष्णु जोशी, महावीर भंडारी, स्वरुपनारायण झंवर, कल्याण खत्री, महावीर प्रसाद नाहटा, मुकेश नाहटा, पुरण गिदवानी, अशोक कावडिया, नेमीचंद मोदी जुटे हुए है।

गौवंश पर हो रहे अत्याचार का विरोध
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। अखिल भारत हिन्दु क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष कुलदीप बोहरा की मौजुदगी मे नगर सचिव भुपेन्द्र धानुका व नगर प्रभारी सोनु चौहान के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर गौशाला मे गायो के साथ हों रहे अत्याचार पर अफसोस जताया। ज्ञापन मे बताया कि गौशाला मे गायो की देखभाल नही होने से गायो का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है। शहर मे भी गायो को चारा नही मिलने कें कारण गौवंश कुडा कचरा व पोलीथीनखाकर अकाल मृत्ये का ग्रास बन रहे है। संगठन पदाधिकारीयो ने गायो की उचित देखभाल नही करने वालो के विरुद्ध एसडीओ प्रसाद से गौशाला दाधिकारियो पर कार्यवाही करने की मांग की। कार्यवाही नही होने पर संगठन ने आंदोलन करने की चैतावनी दी है। इस मौके पर संगठन जिला संरक्षक पं. राजेश अत्रेय, निलेश तंवर, शाकिर हुसेन, सुनील फुलवारी, राहुल तंवर, विमल भट्ट आदि मौजुद थै।

इच्छापूर्ण दाणा बाबा मेले का जागरण के साथ शुभारम्भ
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर कालिंजर में स्थित श्री इच्छापूर्ण दाणा बाबा का जागरण शुक्रवार रात्रि को आयोजित होगा। मेला शुक्रवार को भरेगा। आयोजक ब्यावर-भीम टैक्सी स्टैंड यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि दाणा बाबा के रात्रि जागरण में आर्केस्ट्रा में चयनित राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भजन, लोकगीत फिल्मी गानों के साथ हास्य और नृत्य प्रस्तुति देंगे। कालिंजर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक शंकरसिंह रावत मुख्य अतिथि, जवाजा प्रधान किशन महाराज अध्यक्षता करेंगे एवं कांग्रेस नेत्री चंद्रकांता मिश्रा,जवाजा कांग्रेस अध्यक्ष भगवानसिंह कडीवाल,सरपंच सुगनादेवी, जवाजा थानाधिकारी पारसमल एवं जिला परिवहन अधिकारी विशिष्ठ अतिथि के रुप मे शिरकत करेंगेे। मेले आयोजन को सफल बनाने के लिए टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ता व ग्रामवासी जुटे हुए है।

आर्य समाज का 92 वां वार्षिकोत्सव 26 को
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। आर्य समाज ब्यावर 92 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार 26 सितम्बर को आयोजित होगा। आर्य समाज के प्रधान ओमप्रकाश काबरा एवं मंत्री सत्यप्रकाश झंवर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार को आर्यसमाज का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आर्यसमाज के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर आर्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए है।

error: Content is protected !!