राजस्व रिकार्ड अद्यतन करने के काम में तेजी लाने के निर्देश

नेशनल लैण्ड रिकार्डस मॉडरेशन प्रोग्राम क्रियान्वयन से संबंधित बैठक आयोजित
राजस्व मण्डल अध्यक्ष नीलिमा जौहरी ने की प्रगति की समीक्षा
revenue board 450अजमेर। राजस्व मण्डल अध्यक्ष नीलिमा जौहरी ने अजमेर,भीलवाडा एवं टोंक जिले के कलेक्टरों एवं राजस्व से जुड़े अधिकारियों को राजस्व रिकार्ड अद्यतन करने, ऑनलाईन तहसीलों एवं जमाबंदियों के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष नीलिमा जौहरी ने सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में नेशनल लैण्ड रिकार्डस मॉडरेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन से संबंधित बैठक ली। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में राजस्व रिकार्ड को अद्यतन करना तथा जमाबंदी सहित तहसीलों के अन्य कार्य ऑनलाईन करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह कार्य आम जनता के हितों से भी जुड़ा है अत: राजस्व से जुड़े अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य निस्तारित करें।
उन्होंने अजमेर, भीलवाड़ा एवं टोंक जिलों में नेशनल लैण्ड रिकार्डस मॉडरेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन से संबंधित कामों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन जिलों में ऑनलाईन तहसीलों, मॉडर्न रिकार्ड रूम निर्माण, रिकार्ड रूम में काम्पेक्टर स्थापना, स्केनिंग कार्य, हार्डवेयर सहित अन्य कामकाज की प्रगति की जानकारी ली।
राजस्व मण्डल अध्यक्ष ने जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि इन कामों को त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने जिला कलक्टरों, राजस्व मण्डल के अधिकारियों, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अधिकारियों तथा राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों से तहसील स्तर पर योजना क्रियान्वयन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर तेज गति का इंटरनेट नेटवर्क स्थापित करें ताकि कामकाज में गति आए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संभागीय आयुक्त श्री रामखिलाड़ी मीणा ने सभी जिला कलक्टरों एवं राजस्व से जुड़े अन्य अधिकारियों को कहा कि नेशनल लैण्ड रिकार्डस मॉडरेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन में तेजी लाए। यह सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें पूरी गम्भीरता के साथ कार्य किए जाए।
बैठक में अजमेर जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, टोंक कलक्टर टीना कुमार एवं भीलवाड़ा कलक्टर श्री गिरीराज वर्मा ने नेशनल लैण्ड रिकार्डस मॉडरेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। अजमेर जिला कलक्टर श्री देथा ने योजना क्रियान्वयन से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री एल.एन. सोनी, राजस्व मण्डल की निबंधक स्नेहलता पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर से
अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2014 से शुरू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा। इसके तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को होगा। इसके पश्चात 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 17 अक्टूबर 2014 एवं 30 अक्टूबर 2014 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।
श्री देथा ने बताया कि 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इन दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 नवम्बर 2014 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 20 दिसम्बर 2014 तक डेटाबेस अपडेट, फोटोग्राफ, मर्ज, कंट्रोल टेबलस को अपडेट एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दी जाएगी।

error: Content is protected !!