कन्याओं ने दिखाई शक्ति, युवाओं ने दिखाया शौर्य

आर्य समाज का वार्षिकोत्सव शुरू, नित्य होंगे यज्ञ व प्रवचन

आर्य वीरांगनाए शक्ति का प्रदर्शन करती हुई। फोटो- नरेन्द्र बोहरा
आर्य वीरांगनाए शक्ति का प्रदर्शन करती हुई। फोटो- नरेन्द्र बोहरा

 

02

युवा अग्रि स्टंट दिखाते हुए। फोटो- नरेन्द्र बोहरा
युवा अग्रि स्टंट दिखाते हुए। फोटो- नरेन्द्र बोहरा

 

04

आर्यवीर बाईक स्टंट करते हुए एवं लाठी लडाई दिखाते हुए। फोटो- नरेन्द्र बोहरा
आर्यवीर बाईक स्टंट करते हुए एवं लाठी लडाई दिखाते हुए। फोटो- नरेन्द्र बोहरा

 

आर्य बालक जिम्रास्टिक मुद्रा मे पैरो से प्लेट लेकर गुलाब जामुन खाते हुए।  फोटो- नरेन्द्र बोहरा
आर्य बालक जिम्रास्टिक मुद्रा मे पैरो से प्लेट लेकर गुलाब जामुन खाते हुए। फोटो- नरेन्द्र बोहरा

-हेमन्त साहू- ब्यावर। आर्य समाज ब्यावर का चार दिवसीय 92 वाँ वार्षिकोत्सव के तहत शुक्रवार को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शुक्रवार प्रात: देवयज्ञ,ध्वजारोहण के बाद आर्य समाज मंदिर से चमन चौराया, चांगगेट, पाली बाजार, लोहारान चौपड, सरावगी मोहल्ला, सुभाष चौक, एकता सर्कल, महावीर बाजार, तेलियान चौपड, मालियान चौपड, सनातन स्कुल मार्ग होते हुए आर्यसमाज पहुंची। शोभायात्रा में संस्था की गोदावरी आर्य बालिका, दयानंद बाल मन्दिर, दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय की बालिकाओं एवं आर्य व्यायामशाला-नून्द्री मेन्द्रातान के पहलवानों ने लाठी,तलवार,मोटरसाईकिल स्टंट, आग से खेलते आर्यवीरों के अग्निी स्टंट, जिम्नास्टिक, जूडो-कराटे आदि कई प्रकार के शारीरिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा के दौरान आर्र्य व्यायामशाला, दयानंद कॉलेज तथा गोदावरी स्कूल की बालिकाओं द्वारा किये गये कार्यक्रम शहर की अवाम के बीच खासे चर्चा का विषय रहे। जुलूस के दौरान उ.प्र. बिजनौर से भीष्म आर्य एवं स्थानीय भजनोपदेश पं. अमरसिंह वाचस्पति के भजनोपदेशकों ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से नगर की जनता को ऋषि दयानंद के कृण्वंतों विश्वार्यम के संदेश से अवगत कराया। वहीं आर्य समाजी महिला-पुरुषों ने कदम से कदम मिलाते हुए अपने हाथ में माईक लेकर वेदों का डंका आलम में,बजवा दिया देव दयानंद ने……………आयी है फौज दयानंद की…………आदि भजनों के माध्यम से देव दयानंद के प्रति अपनी ऋषि भक्ति प्रकट की। जुलूस के दौरान रंग-बिरंगी पौशाकों पहने गोदावरी आर्य बालिकाओं द्वारा बिगुल व ब्रास बैंड पर बजायी जाने वाली मधुर धुनें भी देखने लायक थी। तो दयानंद कॉलेज की बालिकाओं ने जुडो-कराटे एवं हाथों में तलवार थाम कर शहर को अपनी नारी शक्ति का एहसास कराया। वहीं हाथों में माइक लिए गोदावरी तथा दयानंद बाल मंदिर एवं माध्यमिक विद्यालय की बालिका द्वारा वैदिक धर्म की जय…………नारी सम्मान दिलाने को-गौ के प्राण बचाने को ऋषि दयानंद आये थे…………, योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की जय आदि नारे लगाकर सारी शोभायात्रा को गुंजायमान कर दिया। इस विशाल शोभायात्रा का शहर भर में लोंगों ने जलपान व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसी प्रकार पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा। जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखने को नही मिली। इस मौके पर आर्य समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश काबरा, मंत्री सत्यप्रकाश झंवर, श्याम सुंदर झंवर,जयनारायण हेडा, लालाराम पहलवान,लालचंद हेडा,भूदेव आर्य, विष्णुदेव आर्य,वैभव तोषनीवाल, किशनलाल जांगिड,राजेन्द्र काबरा,ओम मुनि,डाँ.सुलक्ष्मी तोषनीवाल,तारा-आभा,शारदा धूत प्रीति शर्मा सहित कई आर्य महिला-पुरुष मौजूद थे।

error: Content is protected !!