गरीब कन्याओं की सहायता के लिए सिंधी मेला 5 को

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर / सिंधी संगीत समिति की ओर से असूचंड के मौके पर सिंधी मेले का आयोजन 5 अक्टूबर को आजाद पार्क में किया जाएगा। आयोजन सिंधी समाज की गरीब कन्याओं के सहायतार्थ आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी समिति के मुख्य संरक्षक वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों को बुधवार को दी। इस दौरान मेले के फोल्डर का विमोचन भी किया गया।
देवनानी ने बताया कि विभिन्न कमेटियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। वित्त कमेटी के संयोजक मनोहर मोटवानी एवं अशोक मंगलानी ने बताया कि समाज की गरीब कन्याओं की सहायतार्थ हर प्रकार की आर्थिक सहायता अथवा सामग्री की सहायता समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वीकार की जा रही है मेले के संयोजक रमेश चेलानी ने बताया कि मेले में कड़ी-चावल, छोला-डबल, दाल-पकवान, गुड़िया के बाल, पोपकाॅर्न, जलजीरा, झूले, बग्घी सवारी, ऊंट सवारी आदि आकर्षण रहेंगे। प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी तथा घनश्याम भूरानी ने बताया कि मेले का शुभारंभ शाम 5 बजे भीलवाड़ा के हरि शेवा धाम के महंत हंसराम उदासी करेंगे। इस मौके पर सिंधी समाज के अन्य संत भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर उत्तर के विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर कमल बाकोलिया, निम्बाहेड़ा के विधायक श्रीचंद कृपलानी, रामगढ़ अलवर के विधायक ज्ञानदेव आहूजा, अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल, देवली के अतिरिक्त जिलाधीश किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, राजस्व मंडल की उप रजिस्ट्रार ज्योति ककवानी, किशनगढ़ के जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलयानी तथा समाज सेवी गोविंदराम खटवानी होंगे। सांस्कृतिक कमेटी के संयोजक राम खूबचन्दानी ने बताया कि इस मौके पर जयपुर के मनोज मामनानी,पालनपुर गुजरात के हास्य कलाकार परमानन्द प्यासी, मोहन सागर, पूनम नवलानी, गोविंद हरजानी, अर्जिता बंसल, अनिता शिवनानी आदि प्रस्तुतियां देंगे। समिति की ओर से लक्की ड्राॅ के माध्यम से इनाम भी खोले जाएंगे।

error: Content is protected !!