भागवार बीएलओ को प्रशिक्षण 12 से 14 अक्टूबर तक

beawar samacharब्यावर। ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रा में पुनरीक्षण 2015 के संदर्भ में क्षेत्राधीन बीएलओ केा भागवार 12 व 13 एवं 14 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें संबंधित बीएलओ आवश्यक रूपसे भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बीएलओ: भाग संख्या 1 से 75 को यह प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तथा बीएलओ: भाग संख्या 76 से 150 तक को 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत तैनात बीएलओ क्रमांक 151 से 248 को पंचायत समिति जवाजा सभागार में 14 अक्टूबर को साढे़ 11 बजे विधानसभा पुनरीक्षण 2015 से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शुक्रवार को यहां रहेगी बिजली बंद
ब्यावर। विद्युत निगम द्वारा शुक्रवार 10 अक्टूबर को 11 के.वी. हाऊसिंग बोर्ड फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य हेतु प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता के0सी0 मीना के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में साकेत नगर, पार्श्वनाथ हॉस्पिटल , गणेशपुरा चौराहा, बी.एम.शर्मा नगर, गायत्राी नगर द्वितीय, पानीकी टंकी, गायत्राी नगर लिंक रोड़, अक्षय नगर, विद्या नगर, नानेश नगर, चार भुजा कॉलोनी, भाटी कॉलोनी, पोस्टल कॉलोनी, विद्या भारती स्कूल, टेलीफोन कॉलोनी, जवाहर भवन इत्यादि क्षेत्रा शामिल है।

मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टू. से 10 नवम्बर तक
ब्यावर। ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रों के संस्था-प्रधान व कार्यालयाध्यक्षों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने निर्देशित किया है कि क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2015, दिनांक 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक संचालित होगा।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को विश्ेाष अभियान मतदान केन्द्रों पर होगा तथा वार्ड सभा 17अक्टूबर एवं 30अक्टूम्बर को होगी, जिसमें सभी मतदान केन्द्रों के संस्थाप्रधान व कार्यालयाध्यक्षोंकी उपस्थिति मतदाताओं की सुविधा हेतु अनिवार्य होगी। एसडीएम ने बताया कि संबंधित क्षेत्रा के मतदाता निश्चित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की कार्यवाही करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान में पदाभिहित अधिकारी /बीएलओ प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य पूर्ण करेंगे।

भामाशाह शिविर से नागरिक हुए लाभान्वित डाटा गुणवत्ता निरीक्षण दल द्वारा ब्यावर आकर लिया शिविर गतिविधियों का जायजा
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं. 16 के नागरिकों हेतु 9 अक्टूबर को भी शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा के निर्देशन में शाहपुरा मौहल्ला स्थित बोहरा पार्क के निकट परिसर में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का वार्डवासियों ने पूरा फायदा उठाया। शिविर मौके पर प्रथम दिवस वार्डवासियों को विभिन्न गतिविधियों से लाभान्वित कराने के लिये राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बालविकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथही स्वयंसेवक राजेश गहलोत तथा एसबीआई एवं कम्प्यूटर सेवा दल ने सक्रिय भूमिका निभायी।
गुरूवार को ब्यावर के वार्ड में नं.16 में आयोजित हो रहे भामाशाह नामांकन शिविर-स्थल पहुंचकर डाटा गुणवत्ता निरीक्षण दल द्वारा जायजा लिया। इस दल में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सर्वश्री तपन कुमार (राज्य स्तर से मनोनीत सदस्य)े एवं आशुतोष गौतम ( जिला कलेक्टर स्तर से मनोनीत सदस्य) के निर्देशन में गठित दल ने शिविर का अवलोकन किया। डाटा निरीक्षण दल को शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा ने संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। डाटा गुणवत्ता निरीक्षण दल के सदस्यों ने राज्य सरकार की मंशानुरूप योजना के तहत भामाशाह नामांकन कार्ड को शत प्रतिशत त्राुटि रहित बनाने केलिये राज्य सरकार की गाईड लाइन्स को रेखांकित किया। इनमें भामाशाह नामांकन कार्ड पूर्णतः शुद्ध बनाने की दृष्टि से शिविर में भरें गए आवेदन प्रपत्रों का निरीक्षण करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कताओं से संबंधित प्रक्रिया, त्राुटि सुधार कार्यवाही एवं , डाटा शुद्धता संबंधी दिशा-निर्देशन इत्यादि के संदर्भ में शिविर प्रभारी अधिकारी तथा अन्य विभागीय टीमों के साथ जरूरी चर्चा की गई। इस मौकेपर डाटा निरीक्षण दल ने शिविर प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई भामाशाह योजना शिविरों की गतिविधियों से अवगत होकर भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु डाटा शुद्धता कार्यवाही को संतोषजनक बताया तथा राज्य सरकार की मंशानुरूप भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु भविष्य में शत-प्रतिशत शुद्धता हांसिल करने की जरूरत बताई।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि शिविर में प्रथम दिन 154 बचत खाता खोलने, 76 आधार नामांकन तथा महिला मुखियाओं से जुड़े 615 सदस्यों का भामाशाह नामांकन , द्वितीय दिन 70 आधार नामांकन करने, 132 बचत खाता खोलने व 773 व्यक्यिों का भामाशाह नामांकन , तथा अंतिम दिन गुरूवार को करीब 50 बचत खाता खोलने , 61 आधार नामांकन एवं 376 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन करने की कार्यवाही की गई ।
शिविर दौरान नगर परिषद के सुबोध शर्मा की टीम ने जरूरतमंदों को करीब 450 आवेदन प्रपत्रा वितरण करने, 11 नये राशन कार्ड बनाने संबंधी तथा 13 आवेदन राशनकार्ड संशोधन संबंधी प्राप्त किये।सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत वार्डक्षेत्रा में पटवारी जसराज की टीम द्वारा हुए भाैितक सत्यापन संबंधी 101 पेंशनधारियों के सर्वे में 94 व्यक्तियों को पात्रा तथा 7 को पेंशन हेतु अपात्रा पाया गया।

विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में गुरूवार को ऑफिसर्स सोसायटी सभागार में विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, जवाजा बीसीएमओ डॉ. सी0एल0परिहार, बीईईओ लक्ष्मण सिंह पंवार, डिप्टी कन्ट्रोलर एकेएच डॉ. के0के0 चौहान, एसवीओ डॉ0 विश्वास कुमार, सहायक अभियन्ता एस0के0 माथुर (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग), एस0एस0सलूजा (सार्वजनिक निर्माण ) व वी0डी0दुबे (विद्युत निगम) सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर विभागवार साप्ताहिक समीक्षा करवायी।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्रा में बीडीके ऑयल डलवाने हेतु बीसीएमओ जवाजा को निर्देशित किया । राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय सहित ग्रामीण अंचल के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षेत्रा में क्षतिग्रस्त सडकों पर बेड़ा आदि डलवाने तथा पेचवर्क कार्य करवाने तथा सरकारी झर्झर भवनों की अपेक्षित रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा गया। तहसीलदार को हिदायत दी गई कि भामाशाह शिविरों में आंकड़ों की गुणत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा तथा इस बारे मे संबंधित सत्यापनकर्ता पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक आदि स्टाफ को वांछित निर्देश देकर पाबंद करेंगे। नगर परिषद अधिकारी को नगर परिषद सीमा में स्थित चरागाह भूमि एवं फैसिलिटी ऐरिया व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें, शहरी क्षेत्रा में पार्किंग व्यवस्था सुचारू रखने अभियान ज़ारी रखेंगे। टेªफिक व ठेला चालकों की अनुचित गतिविधि को नियंत्रित जावें। विद्युत निगम एवं नगर परिषद के अधिकारी संयुक्त रूपसे कार्यवाही करते हुए शहर में ट्रांसफॉर्मरों के नीचे अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। डीटीओ केलिये हिदायत दी गई कि अवैध टैक्सियों/वाहनों को हटवाने हेतु उचित कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा।

वार्ड नं. 17 हेतु 11 अक्टूबर को भामाशाह शिविर
ब्यावर। भामाशाह योजना के तहत नामांकन कार्ड बनाने सहित अन्य हितकारी गतिविधियों से वार्ड नं. 17 के नागरिकों केा लाभान्वित करने हेतु 11 अक्टूबर , 13 एवं 14 अक्टूबर को गिब्सन हॉस्टल परिसर ने शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने दी तथा संबंधित नागरिकों को सलाह दी है कि पूरे परिवार सहित एवं समस्त मूल दस्तावेजों के संग शिविर स्थल पहुंच कर शिविर का लाभ उठावें।
वार्ड नं. 18 हेतु 16 व 17 अक्टूबर को भामाशाह शिविर
शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार गिब्सन हॉस्टल परिसर में ही आगामी 16 एवं 17 अक्टूबर को वार्ड नं. 18 के नागरिकों के लिये भामाशाह नामांकन शिविर लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!