सिंधी प्रतिभावान विद्याार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

DSC01630 (1)अजमेर। अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति की ओर से सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समिति व्दारा आज दिनांक 18 अक्टूबर, 14 शनिवार को संत कवंरराम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, आशा गंज में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर आषीर्वचन अखिल भारतीय सिंधु संत समाज के अध्यक्ष महंत स्वामी हंसरामजी महाराज एवं स्वामी स्वरूपदासजी महाराज महंत ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम व्दारा दिये गये एवं उन्होंने इस मौके पर कहा कि बच्चों का सनातन संस्कृति की जानकारी षिक्षा के साथ रखनी चाहिये। मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने कहा कि प्रतिभाषाली विधार्थियों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ आई.ए.एस. एंव आर.ए.एस. आदि परीक्षाओं में भी शामिल होना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों व्दारा इष्टदेव श्रीझूलेलाल व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संत कंवरराम विधालय के विधार्थियों एंव हरिसुन्दर बालिका स्कूल के छा़त्रों व्दारा गीत ‘प्रस्तुत किये गये । कुल 250 प्रतिभावान विधार्थियों का समारोह में को स्मृति चिन्ह व सम्मान प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासमिति व्दारा प्रकाशित रंगीन स्मारिका का विमोचन भी किया गया ।
इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष श्री नरेन शाहणी भगत ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव गिरधर तेजवाणी नें पंचायत की रिपोर्ट प्रस्तुत की; कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व्दारा किया गया एवं आभार कार्यक्रम संयोजक भगवान कलवानी नें किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नवलराम बच्चानी, राम मटाई, श्रीमती गीता मटाई, गोवर्धनदास वरिन्दानी, नरेन्द्र बसराणी, भगवान साधवाणी, हरि चंदनानी, पार्षद खेमचंद नारवाणी, श्रीमती रष्मि हिगोरानी, रमेष चेलानी, अजीत पमनानी, रमेष चेलानी, मोहन चेलानी, जयकिषन लख्यानी सहित अनेंक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
( प्रकाश जेठरा )
प्रचार सचिव,
मो. 9414279062

error: Content is protected !!