19 अक्टूबर को रविंद्र नाथ टैगोर सर्किल की बारी

ajmer unique Logoअजमेर। द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर के सदस्यों ने सोचा कि क्यों न शहर को सुंदर बनाने का काम किया जाए। योजना बनाई और काम शुरू कर दिया। केवल दस दिन में शहर के तीन प्रमुख चौराहों के स्मारक की काया पल्ट दी।
प्रोजेक्ट चैयरमेन जे.के. शर्मा ने बताया कि ग्रीन और क्लीन यूनिक अजमेर का सपना लिए संस्था ने कुछ लोगों को जोडक़र पहले चरण में शहर के स्मारकों की दशा सुधारने का संकल्प लिया। इसी के चलते संस्था के अगले चरण कल 19 अक्टूबर को अभियान के तहत पुरानी आर.पी.एस.सी. स्थित रविंद्रनाथ टैगोर सर्किल की दशा सुधारने का काम होगा। अभियान सुबह 07ः30 बजे शुरू होगा।
यूनिक अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने सभी नागरिकों से स्मारक पर पहुंचने की अपील की है। अभियान में बंगाली समाज, प्रथम कम्प्यूटर, रोटरी क्लब, संकल्प द कम्पीटीशन क्लासेज, समनवय सेवा संस्थान, ब्रेन ट्रस्ट सोसायटी, सीनीयर सिटीजन संस्थान भी इस प्रोजेक्ट में साथ रहेंगे।
प्रोजेक्ट चैयरमेन
जे.के. शर्मा
मो. 9414355769
error: Content is protected !!