‘‘क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर‘‘ : टैगोर तिराहे आभा बदल डाली

DSC_0398DSC_0158अजमेर। सफेद टी-शर्ट और उस पर पीली एप्रन पहने स्वयं सेवकों का जत्था। वही जज्बा और वही उत्साह के साथ-साथ सुबह-सुबह हाथों में तगारी, फावड़े झाडू, खुर्पियां, रंग-रोगन की सामग्री लेकर जा पहुंचे पुराने लोक सेवा आयोग भवन के नजदीक रविन्द्रनाथ टैगोर तिराहे पर। एक ऐसी मुहिम जिसमें ें युवा हो या बुजुर्ग व बच्चे इस मुहिम में जुड़ते जा रहे है।
 द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर के ‘‘क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर‘‘ प्रोजेक्ट के चौथे चरण में रविवार को देखते ही देखते आभा बदल डाली। बेतरतीब और अनचाही घास-फूस, गन्दगी हटाकर पूरे स्मारक सहित तिराहे की धुलाई कर रंग-रोगन किया गया। नगर निगम के सी आर मीणा ने कहा कि यूनिक द्वारा चलाया गया यह प्रोजेक्ट जनता को प्रेरणादायी है अन्य संस्थाओं को भी ऐसी मुहिम चलाकर अपने क्षैत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना योगदान दें।  प्रोजेक्ट चेयर मेन जे ़के ़शर्मा ने कहा कि  सत्तर से अधिक स्वयंसेवाकों ने पूरी एकाग्रता के साथ आकर्षक रूप दे दिया। इस पुनीत कार्य को देख राहगीर भी हतप्रत रह गए। राहगीरों ने तो सफाई कार्य में भी हाथ बटाया।यूनिक अध्यक्ष श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि गत् 28 सितम्बर से प्रारम्भ हुए इस अभियान के तहत बजरंगगढ़ चौराहा, गांधी भवन चौराहा, अजमेर क्लब के नजदीकी ज्योतिबा फूले स्मारक की साफ-सफाई कर आकर्षक बनाया गया हैं। माह में अब दो बार यह श्रंख्ला चलाई जाएगी। यूनिक सचिव राजेश बंसल ने बताया कि आज रोटरी क्लब मेन, मिड् डाउन, मैट्रो, विवेकानन्द केन्द्र, पतंजली योग, सीनियर सिटीजन्स संस्थान, ब्रेन ट्रस्ट सोसायटी, बंगाली समाज, संकल्प द कम्पीटिशन क्लासेज, समन्वय सेवा संस्थान, प्रथम कम्प्यूटर, स्वामी समूह के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दे रही है। संस्था सदस्य गजेन्द्र के ़बोहरा ने बताया कि इस अभियान से प्रेरणा पाकर कॉलानीयों में नागरिकों ने सार्वजनिक स्थानों आदि पर सफाई अभियान प्रारम्भ कर दिया है। इस मौके पर अरूण अरोड़ा, जयेश गांधी, गजेन्द्र बोहरा, दिलीप पारीक, राधेश्याम चोयल, एन के उपाध्याय, आषीश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, महेश चन्द गुप्ता, ललित सेठ, सुभाष चान्दना व आदि मौजूद थे।
राजेश बंसल 
यूनिक सचिव 
9829072525
error: Content is protected !!