विद्युत उपभोक्ता सायं 5 से रात्रि 11 बजे तक औद्योगिक भार का उपभोग नहीं करें

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम के अधिशाषी अभियन्ता (वितरण) ब्यावर दिनेश सिंह ने ब्यावर, मसूदा, पीपलाज , रानीसागर, जवाजा आदि के औद्योगिक उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे दीपावली के दिन से 23 अक्टूबर तक सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक औद्योगिक भार का उपभोग नहीं करें ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी रहें। यदि उपभोक्ता इन वर्णित दिनों की उक्त समयावधि में औद्योगिक भार का उपभोग करता हुआ पाया गया तो उसका विद्युत कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काटा जा सकता है। दीपावली सजावट/रोशनी हेतु संबंधित अस्थायी विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन करते ही अस्थायी कनेक्शन ज़ारी होगा। अतः संबंधित उपभोक्ता, निगम की ओर से प्रदान की जा रही इस सुविधा का फायदा उठाते हुए निगम को समुचित दें।

रीको क्षेत्रा के विद्युत उपभोक्ताओं हेतु शिकायत केन्द्र एवं पूछताछ सूचना
ब्यावर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सहायक अभियन्ता ( रीको ) उपखण्ड ब्यावर से सम्बद्ध उपभोक्ताओं के हितार्थ शिकायत केन्द्र एवं पूछताछ संबंधी जानकारी दूरभाष नम्बर 01462-226373 से प्राप्त की जा सकती है। सहायक अभियन्ता ( रीको ) अवतार सिंह ने उक्त जानकारी दी।

वार्ड नं. हेतु आयोजित शिविर में 1178 भामाशाह नामांकन
ब्यावर। भामाशाह योजना के तहत गिब्सन हॉस्टल परिसर में वार्ड नं.19 हेतु शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा के निर्देशन में बुधवार को सम्पन्न हुए तीन दिवसीय शिविर दौरान 355 महिला मुखियाओं से जुड़े 1178 व्यक्तियों का नामांकन किया गया। साथही 45 व्यक्तियों का आधार नामांकन एवं राजेश श्रीवास्तव की बीआरकेजी बैंकिंग टीम द्वारा 113 बचत खाते खोले गए।
एसडीओ के अनुसार वार्डवासियों हेतु शिविर संबंधित गतिविधियेां को अंज़ाम देने में राजस्व विभागीय, नगर परिषद , महिला एवं बाल विकास , सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय तथा स्वयंसेवक राजेश गहलोत एवं कम्प्यूटर सेवा दल ने पूरी मुस्तैदी से जुटे रहें।

सोमवार 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले भामाशाह नामांकन शिविर
ब्यावर। भामाशाह योजना के तहत 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर की अवधि दौरान ब्यावर शहरी क्षेत्रा में तीन स्थानों पर एवं पंचायत समिति जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में भी तीन पंचायतों में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित होंगे।
एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से ब्यावर शहर के वार्ड नं. 7 हेतु चांग चितार रोड़ स्थित माहेश्वरी छात्रावास परिसर में, वार्ड नं. 8 हेतु मिशन बॉयज़ मिडिल स्कूल में तथा वार्ड नं. 20 के नागरिकों हेतु रेगरान-छोटाबास स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।
एसडीओ ने बताया कि इसी तरह पंचायत समिति जवाजा के 27 से (30 अक्टूबर को छोडकर) 31 अक्टूबर तक पंचायत स्तरीय भामाशाह नामांकन शिविर लगेंगे , जिनमें ग्राम पंचायत सरवीना, ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान तथा ग्राम पंचायत बामन हेडा शामिल हैं।
एसडीओ ने संबंधित शहरी वार्ड एवं पंचायत क्षेत्रा के नागरिकों को अनुरोध किया कि उनके हित में आयोजित होरहे भामाशाह नामांकन शिविर का फायदा उठाना नहीं भूलंें। शिविर में नियत तिथि को समस्त मूल दस्तावेज लेकर अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित होना है।

error: Content is protected !!