भामाशाह नामांकन शिविरों में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

beawar samacharब्यावर, (हेमन्त साहू)। भामाशाह योजना के तहत जवाजा पंचायत समिति की देलवाड़ा पंचायत मुख्यालय के आईटी सेन्टर पर इस पंचायत के ग्रामीणों के हितार्थ सोमवार 3 नवम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया गया। आज ही बामन हेड़ा तथा राजियावास पंचायत मुख्यालयों पर भामाशाह शिविर लगे। इन शिविरों में प्रात: काल से ही बड़ी तादाद में ग्रामीणों का उत्साह के साथ आने का शुरू हुआ सिलसिला दिन भर ज़ारी रहा।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि देलवाड़ा पंचायत मुख्यालय पहुंच कर शिविर गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार एवं सहयोगी गिरदावर हाम सिंह पंवार व मनोहर लाल मीणा तथा ग्राम सेवक अरूण कुमार कछौट से विचार विमर्शकर मौके पर कार्यरत मौजूद टीमों को जरूरी दिशा-निर्देशन दिया। शिविर के प्रथम दिन दोपहर 2 बजे तक 67 परिवारों से जुड़े 201 सदस्यों का नामांकन तथा 26 आधार नामांकन कर लिया गया। सायं 5 बजे तक परिवारों की संख्या बढ़कर 85 तक पहुंच गई। शिविर में राजस्व विभाग, कृषि विभाग , शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास , चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों तथा बैंकिंग संस्थान , कम्प्यूटर सर्विस टीम के कार्मिकों ने ग्रामीणों को भामाशाह नामांकन, आधार नामांकन से संबंधित गतिविधियों से लाभान्वित कराया। शिविर ग्राम सरपंच श्रीमती उमरा काठात, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू काठात सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहयोगात्मक भूमिका निभायी।
सोमवार को ही एसडीओ भगवती प्रसाद ने जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत बामनहेड़ा तथा राजियावास पंचायत मुख्यालयों पर लगे भामाशाह नामांकन शिविर का भी जायज़ा लिया। राजियावास में पंचायत समिति के सहा0अभियन्ता भोलासिंह रावत व एडीशनल बीईईओ श्री वर्मा से तथा बामनहेड़ा पंचायत मुख्यालय पर शिविर प्रभारी टॉडगढ़ तहसीलदार भंवर सिंह चौहान एवं सहयोगी पूर्णसिंह चौहान से शिविरार्थी ग्रामीणों को शिविर संबंधी व्यवस्थाओं / सुविधाओं की जानकारी ली और शिविर में कार्यरत विभागीय टीमों को नागरिकों के हितार्थ अपेक्षित कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए। पंचायत मुख्यालय टॉडगढ़ में भामाशाह शिविर अन्तर्गत सोमवार को 95 परिवारों से जुडे 263 सदस्यों का नामांकन किया गया। 26 बैंक खाते खोलने की कार्यवाही कीगई।
एसडीओ ने बताया कि 4 नवम्बर, 6नवम्बर एवं 9 नवम्बर को भामाशाह शिविर नहीं लगेगा। जबकि राजियावास एवं देलवाड़ा पंचायत मुख्यालय पर 5, 7, 8 व 10 नवम्बर को तथा टॉडगढ़ पंचायत मुख्यालय पर 5, 7, 8, 10 व 11 नवम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित ग्रामीणों को निर्धारित तिथि को अपनी पंचायत मुख्यालय पर होने वाले शिविर में सम्पूर्ण परिवार तथा समस्त दस्तावेजों के साथ पहुंच कर प्रदत्त सुविधाओं का फायदा उठाने की सलाह दी है।

सर्वोदय ने मरीजो को बांटे फल
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। सर्वोदय सेवा संस्थान की ओर से राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में बीमारों की कुशलक्षेम पूछकर फल-बिस्किट वितरित किए गए। साथ ही उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की गई। इस मौके पर अनंतराज पोद्दार, बद्रीप्रसाद गर्ग, रमेशचंद्र दाधीच, चंद्रभान, रतन सिंह, पुरुषोत्तम चंदनानी, त्रिवेणी प्रसाद शर्मा ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!