विधायक से नाराज कलेक्टर ने पुष्कर मेले से बनाई दूरी

aarushi a malik thumbअजमेर,(एस.पी. मित्तल): सत्तारुढ़ भाजपा के विधायक सुरेश सिंह रावत से नाराज जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले से दूरी बनाये रखी। रविवार को विधायक रावत ने पुष्कर मेले में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करने की बात कही थी।
सोमवार को पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान की शुरुआत हुई और जिल प्रशासन के सहयोग से आध्यात्मिक यात्रा भी निकाली गई। इसके अतिरिक्त दिनभर मेले में अनेक कार्यक्रम हुए, लेकिन जिला कलेक्टर डॉ. मलिक कहीं भी नजर नहीं आई। आतंकी हमले की धमकी के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) आलोक त्रिपाठी, आईजी अमृत कलश, जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र चौधरी आदि कलेक्टर डॉ. मलिक को तलाशते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. मलिक ने भाजपा विधायक के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए ही सोमवार को पुष्कर मेले के आयोजन से दूरी बनाए रखी। डॉ. मलिक सुबह ही नसीराबाद और केकड़ी के दौरे पर चली गई। यहां कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालयों और अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले को बीच में ही छोड़कर नसीराबाद और केकड़ी चले जाने को लेकर राजनीतिक हलकों और प्रशासनिक क्षेत्रों में कलेक्टर को लेकर चर्चाएं हो रही है। संभागीय आयुक्त धर्मेन्द्र भटनागर भी यह समझ नहीं पा रहे है कि कलेक्टर आरुषि मलिक इस तरह मेला छोड़ कर कैसे चली गई। इस संबंध में भटनागर ने भी कलेक्टर मलिक से टेलीफोन पर संवाद किया, लेकिन कलेक्टर ने नसीराबाद और केकड़ी का दौरा बीच में नहीं छोड़ा। कलेक्टर की ओर से बताया गया कि वे सामान्य प्रशासनिक निरीक्षण के तहत ही नसीराबाद व केकड़ी आई है।
हॉट एयर बैलून और ऊंट गाड़ी की सवारी बनी मुसीबत
जानकार सूत्रों के अनुसार पुष्कर मेले में कलेक्टर डॉ. मलिक ने हॉट एयर बैलून और बैलगाड़ी की सवारी की उसकी शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय तक में की गई। इन सवारियों को लेकर समाचार पत्रों में जो खबर व फोटो प्रकाशित हुई, उन्हें भी मुख्यमंत्री के पास भेजा गया। मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि जब एक ओर पुष्कर मेले में आतंकी हमले की धमकी से दहशत का माहौल है, तब कलेक्टर मलिक हॉट एयर बैलून और बैलगाड़ी की सवारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कर रही है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सरकार के उच्च अधिकारियों ने भी कलेक्टर से संवाद किया है। कोई नया विवाद न हो इसीलिए सोमवार को कलेक्टर मलिक मेले को छोड़कर नसीराबाद व केकड़ी चली गई। सोमवार को पुष्कर मेला जिला कलेक्टर के बिना ही चला।

बड़े कारोबारियों से हो रही है अवैध वसूली

एस.पी.मित्तल
एस.पी.मित्तल

अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में निजी कम्पनियों द्वारा हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून, विदेशी तकनीक से बनी अस्थाई झौंपडिय़ों आदि के कारोबारियों से अवैध वसूली की जा रही है। यह अवैध वसूली पुष्कर मेले के आयोजन के खर्च के नाम पर हो रही है। चूंकि मेले में ऐसे कारोबारी लाखों रुपया कमा रहे हैं। इसलिए सरकारी विभागों को मोटी रकम देने पर इन्हें कोई ऐतराज नहीं है। ऐसे कारोबारी पर्यटकों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। जिस पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है।

अजमेर,(एस.पी. मित्तल): सत्तारुढ़ भाजपा के विधायक सुरेश सिंह रावत से नाराज जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले से दूरी बनाये रखी। रविवार को विधायक रावत ने पुष्कर मेले में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से करने की बात कही थी। 
सोमवार को पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान की शुरुआत हुई और जिल प्रशासन के सहयोग से आध्यात्मिक यात्रा भी निकाली गई। इसके अतिरिक्त दिनभर मेले में अनेक कार्यक्रम हुए, लेकिन जिला कलेक्टर डॉ. मलिक कहीं भी नजर नहीं आई। आतंकी हमले की धमकी के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) आलोक त्रिपाठी, आईजी अमृत कलश, जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र चौधरी आदि कलेक्टर डॉ. मलिक को तलाशते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. मलिक ने भाजपा विधायक के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए ही सोमवार को पुष्कर मेले के आयोजन से दूरी बनाए रखी। डॉ. मलिक सुबह ही नसीराबाद और केकड़ी के दौरे पर चली गई। यहां कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालयों और अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले को बीच में ही छोड़कर नसीराबाद और केकड़ी चले जाने को लेकर राजनीतिक हलकों और प्रशासनिक क्षेत्रों में कलेक्टर को लेकर चर्चाएं हो रही है। संभागीय आयुक्त धर्मेन्द्र भटनागर भी यह समझ नहीं पा रहे है कि कलेक्टर आरुषि मलिक इस तरह मेला छोड़ कर कैसे चली गई। इस संबंध में भटनागर ने भी कलेक्टर मलिक से टेलीफोन पर संवाद किया, लेकिन कलेक्टर ने नसीराबाद और केकड़ी का दौरा बीच में नहीं छोड़ा। कलेक्टर की ओर से बताया गया कि वे सामान्य प्रशासनिक निरीक्षण के तहत ही नसीराबाद व केकड़ी आई है। 
हॉट एयर बैलून और ऊंट गाड़ी की सवारी बनी मुसीबत
जानकार सूत्रों के अनुसार पुष्कर मेले में कलेक्टर डॉ. मलिक ने हॉट एयर बैलून और बैलगाड़ी की सवारी की उसकी शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय तक में की गई। इन सवारियों को लेकर समाचार पत्रों में जो खबर व फोटो प्रकाशित हुई, उन्हें भी मुख्यमंत्री के पास भेजा गया। मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि जब एक ओर पुष्कर मेले में आतंकी हमले की धमकी से दहशत का माहौल है, तब कलेक्टर मलिक हॉट एयर बैलून और बैलगाड़ी की सवारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कर रही है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सरकार के उच्च अधिकारियों ने भी कलेक्टर से संवाद किया है। कोई नया विवाद न हो इसीलिए सोमवार को कलेक्टर मलिक मेले को छोड़कर नसीराबाद व केकड़ी चली गई। सोमवार को पुष्कर मेला जिला कलेक्टर के बिना ही चला। 
बड़े कारोबारियों से हो रही है अवैध वसूली
अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में निजी कम्पनियों द्वारा हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून, विदेशी तकनीक से बनी अस्थाई झौंपडिय़ों आदि के कारोबारियों से अवैध वसूली की जा रही है। यह अवैध वसूली पुष्कर मेले के आयोजन के खर्च के नाम पर हो रही है। चूंकि मेले में ऐसे कारोबारी लाखों रुपया कमा रहे हैं। इसलिए सरकारी विभागों को मोटी रकम देने पर इन्हें कोई ऐतराज नहीं है। ऐसे कारोबारी पर्यटकों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। जिस पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है।

error: Content is protected !!