प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे एकनाथजी जन्मशती का उद्घाटन

एक जीवन – एक ध्येय के प्रणेता थे एकनाथ रानडे
eknathjiएकनाथजी ने सर्वसामान्य लोगों में संगठित होकर असामान्य कार्य करने की प्रेरणा जगाई।
नई दिल्ली| कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिलास्मारक के निर्माता एवं विवेकानंद केंद्र के संस्थापक श्री एकनाथजी रानडे जन्मशताब्दी वर्ष का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ९ नवंबर २०१४ को कर रहे हैं | विज्ञान भवन में सुबह ११.३० बजे आयोजित इस कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजधानी की मान्यवर हस्तियां तथा विवेकानन्द केन्द्र के विभिन्न प्रांतों से आए अधिकारी सम्मिलित होंगे |
उद्घाटन समारोह लाईव्ह टेलिकास्ट द्वारा दूरदर्शन के माध्यम से पूरे भारत में दिखाया जाएगा | अरुणाचल प्रदेश, अंदमान के सुदूर क्षेत्रों के साथ देश के शहरों में बडे स्क्रीन लगाकर विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ता इस उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे |
अजमेर से विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान के प्रान्त संचालक डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली के नेतृत्व में सह संचालक शिवराज शर्मा, प्रान्त सह प्रमुख उमेश कुमार चौरसिया, विभाग प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा, कुसुम गौतम, संगठक श्वेता टाकलकर का दल समारोह में सम्मिलित होगा।
१९ नवंबर १९१४ को जन्मे श्री एकनाथजी रानडे की जन्मशती विवेकानंद केंद्र की ओर से पूरे वर्षभर इस प्रकार मनाई जाएगी –
# सफल युवा:युवा भारत – महाविद्यालयीन युवाओं के लिए वर्षभर चलनेवाला उपक्रम | इस में ६ माह की युवा सेवा की योजना है |
# परिपोषक, नियतकालिकों के सदस्य और कार्यकर्ताओं के लिए सम्मेलनोंका आयोजन।
# भुबनेश्वर में “विवेकानंद केंद्र अकेडमी फॉर इंडियन कल्चर, योग एन्ड मैनेजमेंट” की शुरूआत।
# विमर्श – विभिन्न राष्ट्रीय विषयों पर देशभर में व्याख्यान तथा परिसंवाद मालिका।
# जनजातियों के नेताओं के लिए परिसंवाद।
माननीय एकनाथजी रानडे – परिचय
भारत का दक्षिण तट, तीन सागरों का संगम स्थल – कन्याकुमारी विख्यात है विवेकानंद शिलास्मारक के लिए | सागर के मध्य जिस श्रीपाद शिलापर स्वामी विवेकानंद ने भारत के पुनरुत्थान पर ध्यान किया – उसकी योजना बनाई, उसी शिला पर उनका भव्य स्मारक बनाने की कल्पना उभरी थी स्वामी विवेकानंद के जन्मशती के अवसर पर | उस असम्भव दिखनेवाली कल्पना को केवल ६ वर्षों में सम्भव करने का और उसके माध्यम से चीन युद्ध के पराभव के कारण खोया आत्मविश्वास जगाने का महत्कार्य जिस व्यक्ति ने किया वह थे माननीय एकनाथजी रानडे. १९ नवंबर २०१४ से १९ नवंबर २०१५ तक चलनेवाला “माननीय एकनाथजी रानडे जन्मशती पर्व” का उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ९ नवंबर २०१४ को करेंगे | श्री. मोदी स्वयं माननीय एकनाथजी की कार्यशैली, उनकी समयसूचकता, कार्यकुशलता और विशेषकर ‘चुनौतियों को अवसर’ में परिवर्तित करनेवाली कार्यपद्धति से प्रभावित है |

उमेश कुमार चौरसिया
राजस्थान प्रान्त सह प्रमुख
विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान
9829482601

error: Content is protected !!