एकेएच में सप्ताह भर नियमित होगा नसबंदी एनएसवी कैम्प

राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर। फोटो- नरेन्द्र बोहरा।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर। फोटो- नरेन्द्र बोहरा।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर विश्व पुरूष नसबंदी दिवस 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक चलने वाले विशेष साप्ताहिक अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में प्रतिदिन पुरूष नसबंदी एनएसवी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्जन डॉ. सीएल भाटी एवं कनिष्ठ विशेषज्ञ शल्य डॉ. दिलीप चौधरी की विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीमों द्वारा पुरूष नसबंदी ( एनएसवी ) विधि से बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है। यह जानकारी बीसीएमओ डॉ. सीएल परिहार ने दी।

क्या है एनएसवी:- बीसीएमओ डॉ सीएल परिहार के अनुसार एनएसवी पुरूष नसबंदी, परिवार को सीमित रखने का आसान, स्थायी, सुरक्षित व भरोसेमंद उपाय है, विशेषज्ञ द्वारा जिसमें बिना चीरा व बिना टांका विधि से मात्रा 5 से 7 मिनट में ही पुरूष नसबंदी ऑपरेशन कर दिया जाता है तथा लाभार्थी तुरन्त अपने घर जा सकता है। एनएसवी हेतु बढ़ा दी गई है प्रोत्साहन राशि डॉ. सीएल परिहार ने बताया कि एनएसवी कराने वाले पुरूष लाभार्थी को पूर्व दी जा रही नकद प्रोत्साहन राशि 1100 रूपये से बढाकर 2000 रूपये तथा पुरूष नसबंदी प्रेरक को दीजाने वाली राशि 200 से बढ़ाकर 300 रूपये कर दी गई है। जो लाभार्थी पुरूष केवल एक या दो बालिका (पुत्रा नहीं ) पर नसबंदी कराते हैं तो बालिका सम्बल योजना के तहत 5 वर्ष तक की प्रत्येक बालिका को 10-10 हजार रूपये के बॉण्ड दिये जाएंगे । साथ ही केन्द्रीय / राज्य कर्मचारियों, निगम व बोर्ड कर्मचारियों को 6 कार्य दिवस का विशेष अवकाश नियमानुसार प्रदान किया जाता है।

error: Content is protected !!