अजमेर। इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा सोमवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार ‘‘भारत के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में व्यक्तिगत योगदान’’ में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत को ‘‘राष्ट्रीय निर्माण रत्न अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्टेलिजेन्स के पूर्व निदेषक सरदार जोगेन्द्र सिंह ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। समारोह में हरियाणा के पूर्व राज्यपाल भाई महावीर, सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्टेलिजेन्स के पूर्व निदेषक श्री वी. एन. सहगल, बिहार के सांसद श्री हुकुमदेव नारायण यादव ने भी उन्हें मेडल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इण्डिया के राजस्थान प्रदेष प्रभारी डॉ. अषोक सोड़ाणी ने बताया कि प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत को यह ‘‘राष्ट्रीय निर्माण रत्न अवार्ड’’ उनके द्वारा टीम वर्क के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की निरन्तर उपलब्धता बनाये रख कर बिजली की निरन्तर उपलब्धता बनाये रख कर, बिजली की छीजत में कमी ला कर, उपभोक्ता हितों का ध्यान रखते हुए निगम को ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू एकत्रित करने एवं औद्योगिक विकास एवं रोजगार के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। इस सेमीनार में देष के विभिन्न क्षेत्रों के कई जानी मानी हस्तियांे ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि 24 दिसम्बर, 1954 को जन्में श्री राणावत ने लगभग 35 वर्षो तक थर्मल प्रोजेक्ट्स, मटेरियल मेनेजमेन्ट, ट्रांसमीषन सतर्कता विंग, ऑपरेषन मेनेजमेन्ट एण्ड विद्युत वितरण के क्षेत्र में डिस्कॉम के विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेक सराहनीय कार्य किए है, जिनमें उन्होंने ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना के तहत एक वर्ष के दौरान सर्वाधिक 33 केवी के नए जीएसएस बनाने का कार्य संपादित कराया। वहीं प्रबंध निदेषक के रूप में प्रदेष की अन्य वितरण कम्पनियों से अधिक राजस्व प्राप्त करने एवं लोसेज कम करने के क्षेत्र में अजमेर डिस्कॉम का कार्य अच्छा रहा।
श्री राणावत की डिस्कॉम में सराहनीय सेवाओं के कारण मुख्यमंत्री जी ने भी सम्मानित किया था। वहीं थर्मल पावर प्लान्ट एवं अजमेर डिस्कॉम द्वारा भी स्वतंत्रता दिवसों पर इन्हें प्रषंसा पत्र मिल चुका हैं।
