राणावत का अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया अभिनन्दन

MD_Sir_Samman2MD_Sir_Samman1_18.11.14अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेषक श्री बी. राणावत को 17 नवम्बर सोमवार को कॉन्सटीट्यूषन क्लब, विठ्ठल भाई पटेल हाउस, रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा राष्ट्रीय निर्माण रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री बी. राणावत के दिल्ली से लौटने के पश्चात डिस्कॉम मुख्यालय पर आने पर निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका अभिनन्दन किया।
अपने अभिनंदन में श्री राणावत ने कहा कि उन्हें यह सम्मान डिस्कॉम के समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे द्वारा टीम वर्क के रूप में अच्छा कार्य करने के फलस्वरूप मिला है। सभी के प्रयासों से आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अन्य कम्पनियों के मुकाबले उच्च स्तर पर हैं।
इस मौके पर निदेषक (वित्त) श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, सचिव (प्रषासन) श्रीमती मेघना चौधरी, उपमुख्य अभियंता(एमएम) श्री एस.एस. मीणा, अधीक्षण अभियंता श्री मोहम्मद सलीम (टी. डब्ल्यू.), श्री एन. एस. निर्वाण, श्री वी. पी. सिंह (आरजीजीवीवाई), सलाहकार श्री एस. एस. शेखावत, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन, श्री एस. एम. माथुर, उपनिदेषक कार्मिक श्री जय राम चौधरी, श्री एस. एस. शर्मा, सहायक निदेषक (जन सम्पर्क) श्री महेष चन्द्र शर्मा, टी.ए.टू.एम.डी. श्री मुकेष बालदी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, अजमेर जिला विद्युत मजदूर कांग्रेस इंटक के श्री रमेष चन्द्र चित्तौड़िया, अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ से डिस्कॉम के संयुक्त सचिव विनीत जैन, रामावतार अग्रवाल, समस्त अधिषाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं समस्त कर्मचारियों ने श्री राणावत का मार्ल्यापण किया।

तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से हाथी भाटा स्थित कार्यालय के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारंभ हुआ। प्रषिक्षण का उद्घाटन अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने किया।
अधीक्षण अभियंता ने प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण का महत्त्व बताते हुए उन्हें लाईन पर कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति भी सावचेत रहने की जानकारी दी। साथ ही प्रत्येक प्रषिक्षणार्थी को कोर्स किट भी प्रदान किया गया।
प्रषिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्र में कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता ने प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाईनमैन के कर्त्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पष्चात् सहायक अभियन्ता (एचटीएम-प्रथम) श्री एस.के.गुप्ता ने लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, विभिन्न प्रकार के मीटरों व उनकी कार्यषैली, अर्थिंग, लाईनों का रख-रखाव का प्रषिक्षण दिया।

द्वितीय सत्र में उपनिदेषक कार्मिक (सीओ) श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने प्रषिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 व विद्युत विनियामक आयोग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं कनिष्ठ अभियन्ता (एचटी-एमटी) श्री रवि कुमार नामा ने ट्रांसफार्मर निर्माण, कमीषनिंग व रख रखाव/मरम्मत तथा फ्यूज गार्डिंग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री एस.एन.चावला ने बताया कि प्रषिक्षण आगामी 21 नवम्बर तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रषिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को 33/11 केवी सब स्टेषन एवं ए बी केबल्स व कंट्रोल केबल्स, एटी एण्ड सी लॉसेज, कैपेसीटर और पावर फैक्टर के उन्नयन, मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्षन, विभिन्न प्रकार के मीटरों व उनकी कार्यषैली के विषय में विषेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन सत्र में प्रावै. सहा.- मुख्य अभियन्ता (अ. सं.) श्री सुदर्षन शर्मा, प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री उमेष कुमार, फीडर मैनेजर (अ.श.वृ.) श्री के. के. बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 20 को

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 20 नवम्बर गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे़ ऊर्जा सचिव श्री संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में निगम के पंचषील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने बताया कि बैठक में वर्ष 2014-15 के कार्यो की समीक्षा, ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं एवं कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई, ईयूडीआर और एलआर एक्ट, खराब मीटर बदलने की प्रगति, नये 33 केवी सब स्टेषनों के निर्माण, कृषि कनेक्षन, ‘‘एमएमएसएलवीवाय’’ स्कीम के तहत घरेलू कनेक्षन, फीड़र मीटरिंग एवं फीड़र रखरखाव, राजीव गंाधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।

error: Content is protected !!