परिषद टीम ने 5 दुकानों से जब्त किया पोलीथीन

जब्त की गई पोलीथीन के साथ परिषद कार्यवाही टीम। फोटो- हेमन्त साहू
जब्त की गई पोलीथीन के साथ परिषद कार्यवाही टीम। फोटो- हेमन्त साहू

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । शहर मे राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित करने के बावजुद धडल्ले से हानिकारक पोलीथीन का उपयोग किया जा रहा है। मंगलवार को नगर परिषद टीम ने कार्यवाही कर कसाई मोहल्ले की झुलेलाल दोना पातल की सोप व चर्च मार्ग पर सरदार की दुकान सहित 5 दुकानो मे दबिश देकर अवैध रुप से प्रयोग की जा रही करीब 60 किलो वजन की पोलीथीन थेलीया जब्त कर कार्यवाही की। परिषद टीम मे महेन्द्र शर्मा, भवरलाल जावा, हरिराम लखन ने मय टीम अचानक कार्यवाही करते हुए अवैध पोलीथीन जब्त कर दोषी दुकानदारो के विरुद्ध कार्यवाही की।

श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव समिति की ओर से आयोजित होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आयोजक माणकचंद जिंदल ने बताया कि आगामी 11 से 18 दिसंबर तक अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य भाईश्री रमेश भाई ओझा अपने मुखारबिंद से कथा का अमृतपान कराएंगे। करीब 10 हजार से 15 हजार भक्त प्रतिदिन कथा श्रवण करेंगे। इस आयोजन के लिए गठित समिति व्यवस्थाओं में जुट गई है। प्रथम चरण में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शहर व आसपास के इलाकों में आयोजन संबंधी फ्लेक्स व बैनर लगाए जा रहे हैं। अजमेर रोड पर स्थित कथा स्थल नारायण आश्रम पर बड़े फ्लेक्स लगाए गए। इन फ्लेक्स को रात के अंधेरे में नगर परिषद द्वारा अधिकृत ठेकेदार व उसके मजदूरों ने फाड़ दिए। समिति ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की शिकायत उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, शहर थानाधिकारी व नगर परिषद आयुक्त से की है। इस शिकायत के जरिए ठेकेदार को पाबंद करवाने की मांग की गई, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न हो। इस दौरान महेंद्र सलेमाबादी, किशन पालीवाला, घनश्याम गर्ग, श्यामसुंदर जिंदल, नितेश जिंदल, रमेश गोयल, रमेश शर्मा, सत्यनारायण गर्ग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!