अजमेर। देश की आजादी तथा एकता बनाये रखने के लिये समर्पित होकर कार्य करने हेतु जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने शपथ दिलायी। जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे जिला परिषद, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ एवं महानरेगा शाखा में कार्यरत कार्मिको एवं अधिकारियों को कभी हिंसा का सहारा नही लेने तथा धर्म, भाषा, श्रेत्र से संबधित भेदभाव एवं झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा ली है। जिला परिषद के एसीओं जगदीशचन्द हेड़ा, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, लेखाधिकारी रमेश बोहरा, के.जी. सोमानी, किशनलाल गहलोत, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियां , अवनीश तायल, राजीव माथुर सहित जिला परिषद के कार्मिको ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419