जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से सजग, सतर्क व निष्पक्ष रहें
पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित : 5 जोनल मजिस्ट्रेट व 5 मोबाईल पुलिस पार्टी : 20 मतदान केन्द्रों पर
13 हजार 331 मतदाता मतदान कर सकेंगे : मतदान 22 नवम्बर को प्रात: 7 से सायंकाल 6 बजे तक
urban-body electionsअजमेर। पुष्कर नगर पालिका के आगामी 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूर्ण करली गई हैं। चुनाव प्रचार आज सायं काल 6 बजे से बंद हो जाएगा। मतदान 22 नवम्बर को प्रात: 7 से सायं काल 6 बजे तक होगा। 13 हजार 331 मतदाता 20 मतदान केन्द्रों पर अपना मतदान कर सकेंगे।
नगर पालिका चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अजमेर श्री संजय माथुर एवं अतिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री पंकज मीणा ने चुनाव कार्य में नियुक्त किये गए 5 जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियेां की आज प्रात: पुष्कर स्थित सरोवर टूरिस्ट बंगलों मेें आयोजित बैठक में कहा कि नगर पालिका के 20 वार्डाे के चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष , स्वतंत्र व शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने हैं। इसके लिये सभी प्रकार के माकूल इंतजाम कर दिये गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल अपने क्षेत्र में पहुंचकर सजग, सतर्क व निष्पक्ष रहकर पूरी व्यवस्थाएं सम्भालनी है।
एसडीएम श्री माथुर ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूपसे सायंकाल तक अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें सुनिश्चित करलें। आज सायंकाल 6 बजे बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद होजाएगा। इसके पश्चात् भी यदि कोई प्रत्याशी या अन्य व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो तत्काल उसके विरूद्घ कार्यवाही करें। अनाधिकृत वाहनों को सी$ज करें तथा असामाजिक तत्व पर पूरी तरह से अंकुश रख कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आम मतदाता स्वतंत्र होकर मतदान करें, इसकेलिये सभी प्रकार के उपाय किये गए हैं और इस पर पूरी न$जर रखनी होगी।
श्री माथुर ने बताया कि पुष्कर की विभिन्न धर्मशाला व होटल की जांच करली गई है तथा इन पर पूरी न$जर रहेगी, जिससे बाहर का कोई व्यक्ति चुनाव कार्य को प्रभावित नहीं कर सकें। मतदान केन्द्र में अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। प्रत्याशी या उसका ऐजेन्ट जिसका पास बना हुआ है, मतदान केन्द्र में आ जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संबंधित मतदान केन्द्र के मतदाता मतदान के लिये आएंगे। मतदाता अपना मतदान फोटो पहचान पत्र अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र की सहायता से मतदान कर सकेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज मीणा ने बताया कि 5 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की 5 मोबाईल पार्टी एवं पुलिस अधिकारी रहेंगे, जो लगातार अपने -अपने क्षेत्र में भ्रमण आज सायंं से ही प्रारम्भ करेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5 पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिये पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मौजूद है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि मतदान केन्द्रों पर अनाधिकृत व्यक्ति एवं वाहन नहीं आएं । बार-बार मतदाताओं को लेकर मतदान केन्द्रके पास लाने वाले वाहनों को सी$ज किया जाए। मतदाताओं को प्रलोभन देने का कोईभी कार्य नहंीं हों, इसपर पूरी न$जर रखी जाएं। किसी भी प्रकार के अवैध कार्य की जानकारी मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही करें और उसी पुलिस व चुनाव नियंत्रण कक्ष को सूचित कर,ें जिससे समय पर नियन्त्रण किया जा सकें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर हथियारबंद पुलिस कर्मी और लगाये जाएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली सहित अन्य सभी इंत$जाम किये गए हैं। विशेष योग्यजन मतदाताओं के मतदान केन्द्र में प्रवेश करने के लिए अस्थायी रैम्प की व्यवस्था की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका के 20 वार्ड के लिये बनाये गए 20 मतदान केन्द्र पर 13 हजार 331 मतदाता मतदान कर सकेंगे, जिनमें 6 हजार 938 पुरूष व 6 हजार 393 महिला मतदाता हैं।
मतदान दल कल 21 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी 20 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल कल 21 नवम्बर को प्रात: विश्राम स्थली पुष्कर से मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे। मतदान दलों के सभी अधिकारियों को यहां दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

चुनाव पर्यवेक्षक का सर्किट हाउस अजमेर में प्रवास
अजमेर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अजमेर जिले के ब्यावर नगर परिषद व पुष्कर नगर पालिका चुनाव के लिये नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आयुक्त जांच डॉ. आर. वैंकटेश्वरन अजमेर पहुंच गए। इनका प्रवास सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 6 में है। इनके दूरभाष नं. 0145-2620108 तथा मोबाईल नं. 9829211111 है। कोई भ ी व्यक्ति चुनाव संबंधी कार्य के संबंध में पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सकता है।

error: Content is protected !!