अजमेर, 21 नवम्बर । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक डाॅ. आर. वैकेटेश्वरन ने आज ब्यावर स्थित सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी के साथ बैठक ली ।
पर्यवेक्षक ने कल 22 नवम्बर को ब्यावर नगर परिषद के होने वाले चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की बैठक में रिर्टनिंग अधिकारी एवं एस.डी.ओ. ब्यावर श्री भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार जांगिड़ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।