सड़क उखडऩे पर धोलपुुरिया के ग्रामीणों ने जताया रोष

ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग
arain-मनोज सारस्वत- अरांई। चौसला से इन्दौली डामर सडक पर पेचवर्क क ा कार्य में घटिया सामग्री क ा इस्तेमाल करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने उक्त ठेकेदार का भुगतान रोककर दुबारा कार्य करवाने की मांग की है। धोलपुरिया निवासी रणजीत सिंह राठौड व रामदेव जाट ने बताया कि गत दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा चौसला से इन्दौली मार्ग पर स्थित डामर सडक का पेचवर्क का कार्य किया गया। जो सडक गुणवत्ता के अभाव के कारण पूरी तरह उखड गयी है। साथ ही ठेकेदार द्वारा कई गड्डों पर पेचवर्क का कार्य नहीं किया गया व जहॉ पेचवर्क कार्य किया गया उसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि धोलपुरिया व इन्दौली के ग्रामीणों के लिए किशनगढ आवागमन के लिए मुख्य मार्ग है। मामले को लेकर रणजीतसिंह राठौड, कालूराम जाट, रामदेव जाट, रामदेव खाती सहित ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इनका कहना
ग्रामीणों की शिकायत मिली है। कार्य को दुबारा करने के लिए सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा निर्देशित कर भुगतान रोक लिया गया है।
-राकेश अग्रवाल, सहायक अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी, किशनगढ़

error: Content is protected !!