भाजपा ने वसुंधरा राजे को आभार पत्र भेट किया

bjp aabharअजमेर  30 नवम्बर 2014 ।  भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की और से राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे जी का स्वागत पुलिस लाईन स्थित हैलीपेड़ पर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को अजमेर का गौरव बढ़ाने पर अजमेर शहर को हेरिटेज सिटी में चयन होने पर, अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में चयन होने पर, श्री भूपेन्द्र यादव को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बनने पर, अजमेर के सांसद श्री सांवरलाल जाट को केन्द्रीय मंत्री मण्डल में शामिल होने पर, अजमेर के वरिष्ठ नेता श्री औंकारसिंह लखावत को धरोवर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने पर, अजमेर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल को राज्य मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री (स्वत्रंत प्रभार) बनाने पर, अजमेर को भामाषाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पायलट जिला बनाने पर, माननीय मुख्यमंत्री जी के विगत एवं वर्तमान कार्यकाल में अजमेर के विकास हेतु आभार जताते हुये आभार-पत्र भेट किया तथा मुख्यमंत्री जी को चुंदड़ी एवं पुष्प गुच्छ भेट किया । आभार-पत्र देने वालो में अरविन्द यादव सहित पूर्व जिलाध्यक्षगण श्री किषन सोनगरा, हरीष झामनानी, नवल राय बच्चानी, षिवषंकर हेड़ा, पूर्णाषंकर दषोरा, प्रो. रासासिंह रावत महामंत्री सोमरत्न आर्य, धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाष कच्छावा, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन मण्डल अध्यक्ष घीसू गढ़वाल, आनन्द सिंह राजावत, नरपत सिंह, रमेष सोनी उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहां कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा हुई है इसे मूर्त रूप देने के लिये हम सभी को भागीदारी निभाते हुये कार्य करना होगा ताकि अजमेर शहर का नाम विष्व स्तर पर ख्याति प्राप्त करे । आज स्वागत करने वालो में सर्व श्री औंकारसिंह लखावत, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, भाजपा नेता भवरसिंह पलाड़ा, विधायक शंकर सिंह रावत, सुरेष सिंह रावत, भागीरथ चौधरी, बाबूलाल सिंगारिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, नीरज जैन, सम्पत साखंला, हितेष वर्मा जिला उपाध्यक्ष जयकिषन पारवानी, संजय खण्डेलवाल, सरोज जाटव, सीताराम शर्मा, डॉ. प्रियषील हाड़ा, जिला मंत्री डॉ. कमल कान्त, रमेष शर्मा, भागीरथ जोषी, आषीष चतुर्वेदी,     सी.पी.गुप्ता, वनीता जैमन, सम्पत भाटी, मधु मंगलानी, सुलोचना शुक्ला, सरिता गैना, राकेष डीडवानियां, संजय अरोड़ा, रविन्द्र जसोरिया, कंवल प्रकाष किषनानी, प्रकाष मीणा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, शफी बक्ष, अनीष मोयल, अष्विनी रावत, रंजन शर्मा, प्रेमलता बुगालिया, वीरेन्द्र वालिया, प्रवीण जैन, डॉ. कमला गोखरू, गोपाल बंजारा, आषीष चतुर्वेदी, कमला जिरोता, सहिता भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।
कवल प्रकाष किषनानी
जिला प्रचार मंत्री, भाजपा शहर
मो. 9829070059
error: Content is protected !!