बसन्त पंचमी पर विद्यालयों में सरस्वती पूजन एवं वंदना कार्यक्रम होंगे

saraswati 1अजमेर, 23 जनवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को राज्यभर के सभी सरकारी  एवं गैर सरकारी विद्यालयों में सरस्वती पूजन एवं वंदना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालयो में शनिवार को प्रार्थना सभा के समय बसंत पंचमी उत्सव की जानकारी दी जाएगी साथ ही सरस्वती वंदना समूह गायन और मां सरस्वती की मूर्ति, तस्वीर की विधिवत पूजा की जाएगी। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना कार्यक्रम को धूमधाम से मनाए जाने और इस उत्सव में विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित किए जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी विद्यालयों का संस्कार उत्सव है। भारतीय संस्कृति में संस्कारों की षिक्षा का प्रतीक है यह उत्सव।
राज्य के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं वंदना कार्यक्रम को उत्सव रूप में मनाया जाएगा। विद्यालयों में मां सरस्वती और बसंत पंचमी के संबंध में षिक्षकों एवं संस्था प्रधानों का उद्बोधन भी होगा साथ ही विद्यार्थी भी अपने विचार रखेंगे।
error: Content is protected !!