अजमेर के 8, राजसमंद के 7 एवं बूंदी के 4 ब्लाॅकों में बालिका शिक्षा में वृद्धि के लिए होंगे काम

राज्य सरकार एवं राजस्थान फाउण्डेशन फाॅर एज्यूकेट गल्र्स संस्था के मध्य एमओयू

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। प्रदेष के विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि, लिंगभेद में न्यूनता लाने तथा ड्राप आउट में कमी के साथ ही लाइफ स्किल प्रषिक्षण के लिए राजस्थान फाउण्डेशन फाॅर एज्यूकेट गल्र्स संस्था एवं राज्य सरकार के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। एमओयू राजस्थान प्रारम्भिक षिक्षा परिषद् के आयुक्त श्री पवन कुमार गोयल एवं फाउण्डेशन फाॅर एज्यूकेट गल्र्स संस्था की सुश्री सफीना हुसैन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के निर्देशन में राजस्थान एज्यूकेशन इनिषियेटिव के अन्तर्गत किए गए इस एमओयू के तहत अजमेर के 8 ब्लाॅक, राजसमंद के 7 ब्लाॅक एवं बूंदी के 4 ब्लाॅकों के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राजस्थान फाउण्डेशन फाॅर एज्यूकेट गल्र्स संस्था कार्य करेगी। इससे पहले राज्य के पाली, जालौर एवं सिरोही में कार्य के लिए इस संबंध में एमओयू हुआ था। उल्लेखनीय है कि संस्था इस प्रकार की गतिविधियों में गत कई वर्षो से अपना सहयोग दे रही है।
सहायक निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!