संस्कृति द स्कूल में खेलों को उच्च कीर्तिमान पर पहुंचाने हेतु संगोष्ठी

DSC01784अजमेर। संस्कृति द् स्कूल में खेलों को उच्च कीर्तिमान पर पहुंचाने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया । सभा में उपस्थित विद्यालय के निदेषक, श्री मुकेष गोयल व प्राचार्य, लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी तथा समस्त शारीरिक षिक्षक स्टाफ के साथ अन्तर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मिस मालती एवं अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी श्री राजेन्द्र सिंह चौहान तथा श्री राजेष सैनी ने आगामी सत्र में स्कूल में खेलों के स्तर को सर्वोत्तम ऊँचाईयों पर ले जाने एवं नये खेलों को चुनने के लिए वैज्ञानिक आधार पर बच्चों का किस तरह चयनित किया जाए, इस संदर्भ में चर्चा की गयी। स्कूल में नये स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तैयार की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं इनका अधिकाधिक उपयोग बच्चों द्वारा करने के बारे में रूपरेखा तैयार की गयी। आने वाले समय में अच्छे खिलाड़ियों को रियायती दर पर स्कूल में प्रवेष के बारे में भी विचार-विमर्ष किया गया ।
इस वर्ष संस्कृति द स्कूल के 47 राज्य स्तर व 14 राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के चयन जानकारी पाकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रफुल्लित हुए एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को और अधिक सर्वोत्तम ऊँचाईयों पर जाने की सराहना की ।

ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!